Building

ग्रेटर नोएडा के इस इलाक़े में रहने वाले लोग..ये ख़बर ज़रूर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी और जरूरी खबर है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा में आवारा कुत्ते (Stray Dogs) लगातार लोगों पर हमला कर अपना शिकार बना रहे हैं। इससे लोगों में काफी डर का माहौल है। ग्रेटर नोएडा से ऐसा ही एक और मामला सामने आ रहा है, आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में कुत्ते ने एक महिला को अपना शिकार बनाया है। जहां बच्चे के साथ जा रही महिला पर एक कुत्ते ने पीछे से हमला कर दिया और महिला को काट लिया। इससे महिला घायल हो गईं। हालांकि, राहत की बात रही कि पास में एक स्थानीय ने महिला की सहायता की और कुत्ते को भगाया, बता दें कि इस हमले में महिला के पैर हल्के जख्मी हुए हैं।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Delhi-नोएडा से गाजियाबाद जाने वालों के लिए अच्छी खबर

यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी (CCTV) में रिकार्ड हो गई, जो अब सोशल मीडिया पर भी शेयर की जा रही है। वहीं, इलाके के लोगों में कुत्तों के लगातार बढ़ रहे हमले से काफी रोष है। यह घटना सेक्टर बीटा दो के सी ब्लॉक 13 क्रॉस स्ट्रीट की है। जहां पर रविवार शाम को एक महिला अपने छोटे बच्चे के साथ बाजार से वापस अपने घर जा रही थी।

तभी अचानक पीछे से आकर एक कुत्ते ने महिला पर हमला करते हुए महिला को काट लिया। जिससे महिला घायल हो गई और वह काफी डर गई थी। वहीं, बैठी एक महिला ने कुत्ते को भगाया और फिर महिला अपने घर जा पाई। इस घटना का पूरी वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेः दिल्ली-गुरुग्राम से भी मॉडर्न होगा ग्रेटर नोएडा का ये शहर..निवेश का बेहतर मौका

एक्टिव सिटीजन टीम (Active Citizen Team) के सदस्य समाजसेवी हरेंद्र भाटी ने कहा कि सेक्टर बीटा वन में लगातार कुत्तों के द्वारा हमला करने की घटनाएं बढ़ती जा रही है। कई बार ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से इसकी शिकायत भी की जा चुकी है, लेकिन प्राधिकरण के अधिकारियों ने कोई एक्शन नहीं लिया, जिसे सेक्टर के लोग परेशान हैं। वहीं, कुत्ते के काटने से घायल हुई सेक्टर बीटा वन निवासी कविता ने बताया कि शाम को वह अपने बच्चों के साथ बाजार से वापस घर आ रही थी और तभी सड़क पर कुत्ते ने उसे काटते हुए घायल कर दिया इस दौरान वह काफी डर गई थी।