Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) में रहने वाले लोगों के लिए यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने शहर आवासीय सेक्टर 18 और 20 में रहने वाले लोगों की सुविधाओं के लिए बड़ा फैसला लिया है। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) की ओर से सेक्टर 18 और सेक्टर 20 में दूध, फल और सब्जियों की सप्लाई के लिए वेजिटेबल मार्केट के रूप में दुकानें खोली जाएंगी। सेक्टर के हर ब्लॉक में एक वेजिटेबल मार्केट (Vegetable Market) खोली जाएगी, जहां पर स्थानीय लोगों को फ्रेश वेजिटेबल, दूध और फल आसानी से मिलेंगे। इसके साथ ही 22 जगहों पर पराग डेयरी और 100 जगहों पर अमूल डेयरी आउटलेट खोलेगी।
ये भी पढ़ेंः Jaypee के 20 हज़ार फ्लैट ख़रीदारों के लिए अच्छी ख़बर..अब ये ग्रुप बनाएगी अधूरे फ्लैट
यमुना विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया कि सेक्टर 18 और सेक्टर 20 के ब्लॉकों में वेजिटेबल मार्केट खोली जाएंगी, जिससे इन सेक्टरों में रहने वाले लोगों के लिए 100 कियोस्क स्थापित किए जाएंगे। जहां से हर दिन निवासी दैनिक प्रयोग में आने वाली वस्तुएं खरीद सकेंगे। इस पहल से न केवल इन सेक्टरों में रहने वाले लोगों को फायदा होगा वहीं क्षेत्र में व्यापार और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
ये भी पढ़ेंः 30 मिनट में Delhi से देहरादून..जानिए कब से दौड़ेगी आपकी गाड़ी?
प्राधिकरण ने उठाया अच्छा कदम
स्थानीय निवासियों ने यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के इस फैसले की सराहना की है। इसके साथ ही निवासियों का कहना है कि प्राधिकरण की ओर से यह अच्छा कदम उठाया गया है। इससे हम निवासियों को काफी लाभ होगा और जो लोग व्यापार करना चाहते हैं, उनके लिए भी यह कदम काफी अहम होगा।