Noida News: नोएडा पुलिस से जुड़ी इस खबर को पढ़कर आप खुश हो जाएंगे। आपको बता दें कि इस समय पूरे देशभर में भीषण गर्मी पड़ रही है। नोएडा में गर्मी को लेकर रेड अलर्ट (Red Alert) भी कई इलाको में जारी है। ऐसे में इस भरी गर्मी में निकलने वाले वाहनों के लिए नोएडा पुलिस (Noida Police) ने एक नई पहल की शुरुआत की है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Gaur City वालों..वक्त है जाग जाओ..आपकी ज़मीन कोई कब्जा रहा है!
रेड लाइट में रुकने पर नहीं मिलेगी धूप
नोएडा पुलिस (Noida Police) कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में गौतमबुद्धनगर ट्रैफिक पुलिस (Gautam Buddha Nagar Traffic Police) द्वारा एक नई पहल की गई है, जिसके अंतर्गत ऐसे चौराहों जहां पर दोपहिया वाहनों की संख्या बहुत अधिक है और रेड लाइट पर बहुत देर तक रुकना पड़ता है। ट्रैफिक दबाव होने के कारण उनको भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए चौराहों और रेड लाइट के पास ग्रीन नेट की व्यवस्था की जा रही है।
ये भी पढ़ेंः ग्रेटर नोएडा से दिल को खुश कर देने वाली ख़बर..ज़रूर पढ़िए
भीड़भाड़ वाले चौराहों पर लगाया जाएगा नेट
इससे रेड लाईट और यातायात ठहराव के दौरान यातायात पुलिस कर्मी और आमजन सीधी धूप के सम्पर्क में नहीं आएंगे। जिससे उनके स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव न पड़े। ट्रैफिक पुलिस द्वारा NSEZ चौराहे के पास इस प्रकार का ग्रीन नेट लगवाया गया है और जल्द ही अन्य महत्वपूर्ण और भीड़भाड़ वाले चौराहों पर इस तरह का ग्रीन नेट लगवाया जायेगा।