9 घंटे में पटना से दिल्ली..जानिए किन स्टेशन से होकर गुजरेगी ट्रेन

दिल्ली दिल्ली NCR बिहार
Spread the love

Vande Bharat: पटना से राजधानी दिल्ली जाने वाले लोगों के लिए खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि अब पटना (Patna) और दिल्ली (Delhi) के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) चलेगी। इस ट्रेन की रफ्तार प्रति घंटा 130 किमी होगी। जिससे यह ट्रेन लगभग 9 घंटे में पटना (Patna) से चलकर दिल्ली पहुंचेगी। जबकि, राजधानी, संपूर्ण क्रांति और तेजस करीब 13 घंटे में दिल्ली पहुंचाती है। वंदे भारत आरा, बक्सर, डीडीयू होते दिल्ली (Delhi) जाएगी। जल्द ही इसको लेकर रेलवे बोर्ड इसकी सूचना जारी करेगा। बिहार वासियों को जल्द ही यह सौगात मिलने जा रही है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों की मानें, तो लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद इसकी सूचना जारी हो सकता है। आपको बता दें कि आम सुपरफास्ट ट्रेनों के मुकाबले इस ट्रेन से सफर करने से 4 घंटे की बचत होने वाली है।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः Driving License बनवाने वालों के लिए अच्छी और बड़ी ख़बर

Pic Social Media

इस ट्रेन में एग्जीक्यूटिव चेयरकार श्रेणी का 1 कोच और वातानुकूलित चेयरकार के 7 कोच लगाए जाएंगे। एग्जीक्यूटिव चेयरकार में 52 और वातानुकूलित चेयरकार में 478 सीटें होंगी। अभी पटना से लखनऊ के गोमतीनगर, हावड़ा, रांची और न्यू जलपाईगुड़ी के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलती है।
दानापुर और बेंगलुरु के बीच जुलाई से अमृत भारत एक्सप्रेस (Amrit Bharat Express) ट्रेन चलाने की योजना है। परिचालन से 8 दिन पहले रेलवे बोर्ड से समय सारणी जारी होगा। पटना से बेंगलुरु जाने में सामान्य ट्रेनों से 40-43 घंटे का समय लगता है। जबकि अमृत भारत से जाने में करीब 20 घंटे का ही वक्त लगेगा।

ये भी पढ़ेंः Covid 19: हे भगवान..क्या फिर से आ रहा कोरोना..इस देश में मास्क पहनने का निर्देश जारी