Patna

Patna: सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस पर CM नीतीश ने जयप्रकाश नारायण जी को शत-शत नमन किया

बिहार राजनीति
Spread the love

Patna News: आज सम्पूर्ण क्रान्ति दिवस के अवसर पर गांधी मैदान के दक्षिण-पश्चिम छोर पर स्थित गोलम्बर में स्थापित महान क्रान्तिकारी, स्वतंत्रता सेनानी एवं सम्पूर्ण क्रांति के महानायक लोकनायक स्व० जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा स्थल पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया।

Pic Social Media

इस अवसर पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकनायक स्व० जयप्रकाश नारायण जी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें शत-शत नमन किया तथा उनके बताये आदर्शों को याद किया।

ये भी पढ़ेंः Patna: सिख विरासत के प्रतीक ‘प्रकाश पुंज’ क्षेत्र में सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण

Pic Social Media

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, पूर्व मंत्री श्याम रजक, पूर्व राज्य सभा सांसद अहमद अशफाक करीम, बिहार विधान परिषद के पूर्व उप सभापति सलीम परवेज, पूर्व विधायक ऊषा विद्यार्थी, अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, जे०पी० सेनानीगण सहित अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी लोकनायक स्व० जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित जे०पी० सेनानियों से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा।

ये भी पढ़ेंः Bihar News: फूलों की खेती अब बनेगी किसानों की समृद्धि की पहचान

इस अवसर पर बिहार गीत का गायन किया गया तथा सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा भजन कीर्तन एवं आरती पूजन की गयी।