Chief Secretary held a meeting to deal with drought and heat in Bihar

Patna: बिहार में सूखे-गर्मी से निपटने के लिए मुख्य सचिव ने ली बैठक

दिल्ली NCR
Spread the love

Patna: 11 April- आज मुख्य सचिव, बिहार की अध्यक्षता में राज्य में भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति तथा सम्भावित सुखाड़ की पूर्व तैयारी की समीक्षा मुख्य सचिवालय अवस्थित सभागार में की गई। अपर मुख्य सचिव, आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा प्रस्तुतिकरण के माध्यम से संबंधित विभागों को भीषण गर्मी एवं लू की स्थिति में की जाने वाली कार्रवाई तथा संभावित सुखाड़ की पूर्व तैयारी के संबंध में अवगत कराया गया। साथ ही सभी जिला पदाधिकारियों को अपने स्तर से समीक्षा कर स्थिति का आकलन करने का निदेश दिया गया।

मुख्य सचिव, बिहार के द्वारा सभी विभागों को विभागीय एवं क्षेत्रीय स्तर पर समीक्षा करने का निदेश दिया गया। उनके द्वारा सभी जिला पदाधिकारियों को भी अपने स्तर से समीक्षा कर तैयारी का आकलन करने का निदेश दिया गया। मुख्य सचिव के द्वारा दिनांक 10.04.2025 को तेज वर्षा, आंधी-तूफान एवं वज्रपात के कारण हुई मृत्यु पर दुःख व्यक्त करते हुए सभी जिला पदाधिकारी को आज ही अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान करने का निदेश दिया गया।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, समाज कल्याण विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, जल संसाधन विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, श्रम संसाधन विभाग, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, ऊर्जा विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के अपर मुख्य सचिव/ प्रधान सचिव/सचिव/विशेष सचिव / संयुक्त सचिव के अतिरिक्त महानिदेशक राज्य अग्निशमन निदेशालय, बिहार, पटना, अपर पुलिस महानिदेशक, निदेशक, भारत मौसम विज्ञान विभाग, निदेशक, बिहार मौसम सेवा केन्द्र उपस्थित थे तथा सभी जिलों के जिला पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक / पुलिस अधीक्षक के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाग लिया गया।