Paris Olympics में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल जीतकर रचा इतिहास
Paris Olympics: ओलंपिक 2024 से भारत के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि भारत के नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) जिनसे फैंस को काफी उम्मीद थी, उन्होंने मेंस जैवलिन में सिल्वर मेडल (Silver Medal) अपने नाम कर लिया है। टोक्यो ओलंपिक के पदक विजेता नीरज चोपड़ा ने फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर का थ्रो किया और सिल्वर मेडल अपने नाम किया है। बता दें कि इसके अलावा नीरज के सभी प्रयास फाउल रहे। वहीं इस इवेंट का गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता, जिन्होंने फाइनल में दूसरे थ्रो में 92.97 का थ्रो कर ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड अपने नाम किया।
ये भी पढे़ंः Paris Olympic में चक दे इंडिया..स्पेन को हराकर जीता ब्रॉन्ज
जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) के फाइनल में भारत के स्टार एथलीट नीरज (Neeraj Chopra) दूसरी बार भी ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए। इसबार नीरज को सिल्वर मेडल मिला। उन्होंने अपने दूसरे प्रयास में 89.45 का अपना बेस्ट थ्रो फेंका और इस तरह वह दूसरे स्थान पर पहुंचे। इस सिल्वर मेडल के साथ नीरज चोपड़ा भारत के पहले ऐसे एथलीट बन गए हैं जिन्होंने ट्रैक-एंड-फील्ड में 2 ओलंपिक मेडल अपने नाम किए हैं।
नीरज चोपड़ा बने स्पेशल क्लब का हिस्सा
नीरज चोपड़ा अब ओलंपिक्स में दो मेडल जीतने वाले एक खास क्लब का हिस्सा बन गए हैं। नीरज चोपड़ा ओलंपिक्स में दो मेडल जीतने वाले भारत के चौथे एथलीट हैं। इससे पहले सुशील कुमार, पीवी सिंधू और मनु भाकर ने ओलंपिक्स में दो मेडल जीतने का कमाल किया है।
बता दें कि मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक्स में ही अपने दोनों मेडल जीते थे। उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और फिर सरबजोत सिंह के साथ मिश्रित टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीते।
सिर्फ भारत के ही नहीं, बल्कि नीरज चोपड़ा जैवलिन थ्रो में 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाले पहले एशियन एथलीट बन गए हैं। उनसे पहले किसी ने एक बार भी ये कमाल नहीं किया है। आपको बता दें कि नीरज ने इस फाइनल में अपने दूसरे प्रयास में 89.45 मीटर थ्रो किया, जिसने उन्हें सिल्वर मेडल दिलाया। यह नीरज का ओलंपिक फाइनल में सबसे बड़ा थ्रो था। इससे पहले टोक्यो में नीरज ने 87.58 मीटर के साथ ही गोल्ड जीता था।
पीएम ने की नीरज की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने अपने एक्स हैंडल पर नीरज चोपड़ा की तारीफ करते हुए लिखा कि नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता को व्यक्त करने वाले हैं। समय के साथ दोबारा उन्होंने अपनी महानता दर्शायी। भारत बहुत खुश है कि वो एक बार फिर ओलंपिक सफलता के साथ वापस आ रहे हैं। नीरज को सिल्वर मेडल जीतने पर ढ़ेरों शुभकामनाएं। वह आने वाले असंख्य एथलीट्स को अपना सपना पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे और हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे।
ये भी पढ़ेंः Rent पर फ्लैट देने वाले मकान मालिकों के लिए जरूरी खबर
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) के सिल्वर मेडल (Silver Medal) जीतने पर उनकी माता सरोज देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि हम बहुत खुश हैं, हमारे लिए सिल्वर मेडल भी गोल्ड मेडल के ही जैसा है। हम बहुत खुश हैं। नीरज चोपड़ा के सिल्वर मेडल के साथ ही भारत के नाम पेरिस ओलंपिक में कुल अब 5 मेडल हो गए हैं। इससे पहले भारत को 3 ब्रॉन्ज शूटिंग में और एक ब्रॉन्ज मेन्स हॉकी में मिला था। भारत मेडल टैली में फिलहाल 5 मेडल के साथ 63वें पायदान पर है।