सुपरटेक2 में क्यों घरों में कैद रहने को मजबूर बच्चे?

दिल्ली NCR
Spread the love

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी सुपरटेक ईकोविलेज-2(Supertech Ecovillage2) से बड़ी खबर सामने आ रही है। सोसायटी में घूम रहे स्ट्रीट डॉग ने एक बच्चे पर हमला कर दिया। वो तो गनीमत रही कि समय रहते कुत्ते को वहां से भगा दिया गया। हालांकि परिवार ने बिल्डर से इसकी शिकायत की। आरोप है कि वजह बताने के बाद भी इनकी बात अनसुनी कर दी गई।  

घर में कैद होने को मजबूर हैं बच्चे
इको विलेज-2 सोसाइटी में आवारा कुत्तों का आतंक इस कदर है कि बच्चे खेलने के लिए भी नहीं जा पा रहे हैं। इनके मां-बाप बाहर नहीं निकलने दे रहे हैं। वे अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं। सोसाइटी के लोगों का कहना है कि सोसाइटी में घूम रहे आवारा कुत्ते बच्चों को निशाना बना रहे हैं, इसलिए बच्चों को बाहर भेजने में डर लग रहा है।

15 दिनों में आधा दर्जन लोगों को बनाया निशाना

गौरतलब है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट अलग-अलग सोसाइटी में 15 दिनों के आधा दर्जन से ज्यादा लोग कुत्ते के हमलों का शिकार हो चुके हैं। लेकिन आवारा कुत्तों को भगाने के लिए कुछ भी इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *