नोएडा एक्सटेंशन में कहां मचा बवाल ?

दिल्ली NCR
Spread the love

नोएडा एक्सटेंशन(Grater Noida West) की पंचशील हाइनिश(Panchsheel Hynish) सोसायटी में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। बिल्डर के खिलाफ यहां रहे लोगों का गुस्सा चरम पर है। बिल्डर पर बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं करवाने का आरोप है, जिसे लेकर यहां रह रहे लोग कई बार AOA(Apartment Owners Association) बनाने की मांग रख चुके हैं। ऐसा इसलिए ताकि वो सोसायटी की कमियां बिल्डर को बता सकें।

फ्लैट ओनर्स(Flat Owners) की नाराजगी को देखते हुए रविवार 27 फरवरी को बिल्डर की तरफ से सोसाइटी में GBM(General Body Meeting) की मीटिंग बुलाई गई जिसके बाद पंचशील हाइनिश में लंबे वक्त से जारी AOA(Apartment Owners Association) की मांग पूरी होने की उम्मीद जगी है।  

बिल्डर ने सोसाइटी के निवासियों से 9 रेजिडेंट के नाम मांगे थे, लेकिन सोसाइटी की तरफ से 35 लोगों के नाम नाम दिए गए। अब इन 35 नामों में से 9 नाम आम सहमति या चुनाव के जरिए तय किए जाएंगे। इसके बाद ही RWA के गठन की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी

इस मीटिंग के दौरान बिल्डर के प्रीतिनिधियों के सामने सोसाइटी के लोगों ने यहां की बदतर तस्वीर भी पेश की और मेंटीनेंस देने के बावजूद बुनियादी सुविधाएं नहीं मिलने पर अपना गुस्सा जताया। सोसाइटी में पार्क, लिफ्ट, साफ सफाई और सुरक्षा भगवान भरोसे है। हाइनिश में कई टावर तो ऐसे हैं जिनका हैंडओवर देने के बाद भी बिल्डर ने आज तक उनका पेंट भी नहीं कराया है। अगर ऐसा ही हाल बना रहा तो फ्लैट ओनर्स बिल्डर के खिलाफ सड़क पर उतरने के लिए तैयार हैं।

Link: Noida Extension, Greater Noida west, Panchsheel Hynish, Khabrimedia, Latest News,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *