Jyoti Shinde,Editor
फर्ज कीजिए..कोई आपसे महीने भर काम करवाए और आपको सैलरी ना दे..कैसा लगेगा। ठीक यही हाल है ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी पंचशील हाइनिस(Panchsheel Hynis) का। आरोप है कि यहां सफाईकर्मियों को 3 महीने से वेतन नहीं दिया गया है। जिससे नाराज होकर सफाईकर्मियों ने काम-काज छोड़ दिया है। साथ ही सैलरी की मांग को लेकर गेट पर डट गए हैं।
ये भी पढ़ें: 8-10 सितंबर..कौन से मेट्रो स्टेशन खुले रहेंगे.. कौन से बंद ?
पूरे मामले के पेंच को समझिए। सोसायटी के लोग मेंटनेंस देते हैं जिसके पैसे से सफाईकर्मी समेत दूसरे स्टाफ का भुगतान किया जाता है। लेकिन यहां खेल ये रहा है कि सफाईकर्मियों को ये लग रहा है कि शायद सोसायटी के लोगों ने ही पैसे नहीं जमा करवाए हैं जिसकी वजह से उन्हें सैलरी नहीं मिल रही है। जबकि माजरा कुछ और ही है।
ये भी पढ़ें: IRCTC ने लॉन्च किया गोवा टूर पैकेज..पढ़िए पूरी डिटेल
कर्मचारियों ने बताया कि कई बार वेतन न देने पर जब काम बंद कर देते हैं तो एक-दो दिन का आश्वासन देकर मामले को शांत करा दिया जाता है। अब 4 महीने बीत चुके हैं, लेकिन हमारी मेहनत का पैसा हमें नहीं मिला है। जब हम धरने पर बैठते हैं तो उनका सोसाइटी में अंदर आने पर रोक लगा दी जाती है। वेतन न मिलने की वजह से घर खर्च चलाने में दिक्कत आ रही है।
लोगों से पैसे उधार लेकर घर का खर्चा चलाना पड़ रहा है। हमारी समस्याओं का समाधान करने के लिए कोई सामने नहीं आ रहा है। कर्मचारियों ने बताया कि अकाउंट खुलवाने के नाम पर हमसे कुछ पैसे लिए गए थे। जिनका आज तक कोई भी हिसाब हमें नहीं दिया गया है। साथ ही उनका एटीएम कार्ड भी जब्त कर लिया है। सफाईकर्मियों ने ये ऐलान कर भी कर लिया है कि जब तक उनका वेतन उन्हें नहीं मिल जाता..धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा।