CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath: ) ने पीओके (POK) को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। आपको बता दें कि सीएम योगी ने कहा कि मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने दीजिए, अगले 6 महीने के अंदर पाक अधिकृत कश्मीर (Pakistan occupied Kashmir) भी भारत का हिस्सा होगा। सीएम ने आगे कहा कि आज पाकिस्तान को पीओके को बचाना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं नया भारत भारत, बिना रुके, बिना डिगे, बिना हटे और बिना डरे आज मोदी जी के नेतृत्व में विकास की यात्रा को आगे बढ़ा रहा है।
ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।
ये भी पढ़ेंः CM योगी का बड़ा ऐलान..बोले बुंदेलखंड में जल्द होगी नौकरी की बहार
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कांग्रेस (Congress) की सरकार के समय क्या होता था। आतंकवाद होता था। मुंबई में जब विस्फोट हुए तो कांग्रेस क्या कहती थी कि आतंकवादी सीमा पार के हैं। अरे सीमा पार के हैं तो आपकी मिसाइल कब के लिए हैं। वहीं मोदी जी ने एयर स्ट्राइक करके सीधे पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकवाद को पूरी तरह से तबाह कर दिया।
ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने की CM योगी की तारीफ कहा मेरा सौभाग्य है कि…
दुश्मनों की पूजा थोड़ी करेंगे- सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि ब्रिटेन के एक बड़े समाचार पत्र ने लिखा कि पाकिस्तान के अंदर पिछले तीन साल के भीतर जितने बड़े दुर्दांत आतंकवादी थे, वे एक-एक करके मारे गए। मारने वालों में भारत की एजेंसी का हाथ है। सीएम ने आगे कहा कि भई अब जो हमारे दुश्मन है, हम उसकी पूजा थोड़ी करेंगे। कोई हमारे लोगों को मारेगा, तो हम उसको पूजेंगे नहीं भई, हम भी वो ही करेंगे जिसका वो हकदार है।
पीओके भी बनेगा भारत का हिस्सा होगा-सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि अब तो पाकिस्तान को पाक अधिकृत कश्मीर को बचाना मुश्किल हो रहा है। आप देखना चुनाव के बाद मोदी जी को तीसरा बार प्रधानमंत्री बनने दीजिए। अगले छह महा के भीतर ही आप देखेंगे कि पाक अधिकृत कश्मीर भी भारत का हिस्सा होगा।
इन कामों के लिए हिम्मत चाहिए
यूपी के सीएम और बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसके लिए हिम्मत चाहिए होता है। दम हो तभी ये काम होता है। ये कांग्रेस की तरह नहीं, इंडी गठबंधन की तरह नहीं कि हम आतंकवाद पर कुछ नहीं कर सकते क्योंकि ये तो पाकिस्तान से हैं। आज अगर वह (पाकिस्तान) कुछ करता है, थोड़ी सी टेढ़ी नजर करके वो भारत की तरफ देखता क्या है कि उससे पहले ही उसकी नजरों को निकालकर फेंक दिया जाता है।