Bihar

दर्दनाक हादसा..Bihar के हाजीपुर में करंट लगने से 9 कांवड़ियों की मौत

Trending बिहार
Spread the love

Bihar के हाजीपुर में दर्दनाक हादसा, 9 कांवड़ियों की हुई मौत

Bihar News: बिहार (Bihar) के हाजीपुर से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि बिहार (Bihar) के हाजीपुर (Hajipur) में कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हो गया है। कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) में शामिल एक डीजे ट्रॉली में करंट लगने से 9 लोगों की जान चली गई। भोले बाबा के भजनों पर झूमते हुए डीजे ट्रॉली पर सवार होकर ये कांवड़िए जा रहे थे, इसी दौरान अचानक डीजे ट्रॉली का एक हिस्सा हाई टेंशन वायर (High Tension Wire) के टच में आ गया। इसके बाद हाहाकार मच गया। हाजीपुर औधोगिक थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर की घटना है।

ये भी पढे़ंः Paris Olympic में हॉकी इंडिया का शानदार परफॉर्मेंस, ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में ली इंट्री

Pic Social media

इस हादसे में मरने वाले सभी कम उम्र के हैं। ये सभी डीजे ट्रॉली के ऊपर सवार हो कर पहलेजा घाट जा रहे थे। वहां से जल भरकर अपने गांव के मंदिर में जलाभिषेक करते लेकिन उससे पहले ही हादसा हो गया। डीजे ट्रॉली जैसे ही सुल्तानपुर गांव से आगे बढ़ी वैसे ही ऊपर से गुजर रहे 11 हजार बोल्ट हाई टेंसन तार की चपेट में डीजे का हॉर्न आ गया और ट्राली में करंट दौड़ने लगा। इससे ट्रॉली में आग भी लग गई और उसपर सवार सभी लोग जिंदा जल गए।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

घटना से चारो तरफ अफरा तफरी मच गई। इसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग को फोन कर लाइन कटवाई, तब तक 9 लोगों की जान जा चुकी थी। बताया जा रहा है कि मरने वालों में चार सुल्तानपुर गांव के जबकि बाकी पांच नगर थाना क्षेत्र के जढूआ बढई टोला के रहने वाले थे। इस घटना के बाद मौके पर एसडीएम, एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची लेकिन लोगों के आक्रोश को देखते हुए घंटों बाद लोगों को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।

ये भी पढे़ंः Train Ticket: ट्रेन की टिकट नहीं हुई कंफर्म तो दोगुना मिलेगा रिफंड..जानिए कैसे?

Pic Social media

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग (Electricity Department) के अधिकारियों और कर्मियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर हंगामा किया और हाजीपुर-जंदाहा मार्ग को जामकर कर दिया। मौके पर पांच थानों की पुलिस और दमकल मौजूद थी। रात लगभग पौने दो बजे समझाने-बुझाने के बाद ग्रामीण माने। स्थानीय लोगों का आरोप था कि फोन करने के बाद भी बिजली विभाग के कर्मियों ने तुरंत लाइट नहीं काटी, जिसके कारण लोगों को बचाया नहीं जा सका। अगर लाइट तुरंत काट दी गई होती तो कई लोगों की जान बच सकती थी।

इनकी हुई मौत

रवि कुमार, पिता- धर्मेंद्र पासवान।
राजा कुमार, पिता- दिवंगत लाला दास।
नवीन कुमार, पिता- दिवंगत फुदेना पासवान।
अमरेश कुमार, पिता – सनोज भगत।
अशोक कुमार, पिता – मंटू पासवान।
चंदन कुमार, पिता – चंदेश्वर पासवान।
कालू कुमार, पिता- परमेश्वर पासवान।
आशी कुमार, पिता – मिंटू पासवान।
आमोद कुमार, पिता देवी लाल