Punjab Weather Forecast Update: पंजाब के 18 जिलों में मौसम विभाग (Weather Department) ने बारिश और तेज हवाओं का ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया है। पंजाब के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में 1.2 डिग्री तापमान गिरा है। जिससे लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिली है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) के चलते अनुमान है कि अगले 2 दिन तक पंजाब में बारिश (Rain) हो सकती है और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
ये भी पढ़ेः लुधियाना का लाडोवाल टोल प्लाजा महंगा हुआ, साल में तीसरी बार बढ़े रेट
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
मौसम विभाग (Weather Department) की तरफ से जारी चेतावनी के अनुसार पंजाब के 18 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस अलर्ट के अनुसार पंजाब में 40 किमी तक की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश भी होगी।
इससे पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, लुधियाना, नवां शहर, रूपनगर, एसएएस नगर, फतेहगढ़ साहिब, पटियाला, संगरूर, मलेरकोटला व बरनाला प्रभावित होगा। वहीं, अन्य पांच जिलों फाजिल्का, मुक्तसर, फरीदकोट, बठिंडा और मानसा में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान में हो रही लगातार गिरावट
2 जून से पंजाब में नौतपा का असर कम हो चुका है। इसके अलावा बीते कुछ दिनों से पंजाब में वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) भी एक्टिव है। जिसके चलते हवाएं चलने से तापमान में गिरावट देखी जा रही है। मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट भी जारी कर रखा है, लेकिन वे भी कुछ इलाकों में ही हल्की फुल्की रिपोर्ट हुई।
वहीं आज बुधवार की बात करें तो पंजाब के औसत तापमान में 1.2 डिग्री की गिरावट हुई है। जबकि, अधिकतम तापमान 46 डिग्री से नीचे आ चुका है और 45.8 डिग्री फरीदकोट में दर्ज किया गया।