नोएडा में प्लॉट लेने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन

दिल्ली NCR
Spread the love

अगर आप भी नोएडा में अपना स्कूल, नर्सिंग होम बनाने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल नोएडा प्राधिकरण ने नर्सरी स्कूल, सीनियर सेकेंडरी स्कूल , नर्सरी स्कूल और नर्सिंग होम के लिए स्कीम लॉन्च की है। नीलामी के जरिए प्लाट का आवंटन किया जाएगा। इसे लिए आवेदन कर्ता को property.etender.sbi पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। साथ ही 23 अक्टूबर तक नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए प्रोसेसिंग चार्ज जमा करना होगा।

Pic-सोशल मीडिया

नोएडा प्राधिकरण की ये स्कीम 28 अक्टूबर तक रहेगी। इसके तहत सेक्टर-75 में नर्सिंग होम के लिए एक , नर्सरी स्कूल के लिए एक और सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लिए एक प्लाट निकाला गया है। जिसके लिए आवेदन किया जा सकते है।

Pic-सोशल मीडिया

प्राधिकरण के मुताबिक नर्सिंग होम के लिए 1010 वर्गमीटर, नर्सरी स्कूल की 1300 वर्गमीटर और सीनियर सेकेंडरी के लिए 12 हजार 300 वर्गमीटर का प्लाट है। आवंटन के समय 40 प्रतिशत पैसा जमा करना होगा। इसके बाद किस्तों में पैसा जमा करना होगा। नियमतः पांच साल में भूखंड पर निर्माण करवाकर उसका संचालन करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *