Greater Noida में प्लॉट ख़रीदकर घर बनाने का मौक़ा..स्कीम भी पढ़ लीजिए

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR
Spread the love

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में प्लॉट खरीदने वालों के लिए खुश कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) एक बार फिर छोटे आकार के आवासीय प्लॉट की योजना (Residential Plot Scheme) लाने वाला है। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) को लेकर लगी आचार संहिता समाप्त होने के बाद अगले माह में यह योजना निकाली जाएगी। इसके साथ ही योजना में बड़े आकार के प्लॉट को भी शामिल किए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Supertech इकोविलेज-1 में कभी खुशी..कभी गम..रेजिडेंट्स बेदम

Pic Social Media

इन सेक्टरों में होंगे प्लॉट

यमुना प्राधिकरण में आवासीय प्लॉट की मांग हर साल और तेजी से बढ़ती जा रही है। इस मांग को पूरा करने के लिए प्राधिकरण ने एक बार फिर 60 और 90 वर्गमीटर के प्लॉट की योजना निकालने का फैसला किया है। योजना में चार हजार प्लॉट शामिल होने की संभावना है। लेकिन अभी प्लॉटों की संख्या अंतिम रूप से तय नहीं हुई है। यह प्लॉट सेक्टर 18, 20 में होंगे।

2018 में भी आई थी छोटे प्लॉट की योजना

इससे पहले प्राधिकरण ने 2018 में छोटे आकार के प्लॉट की योजना निकाली थी। प्राधिकरण अधिकारियों के मुताबिक छोटे आकार के प्लॉट की योजना से मध्य वर्ग की आवासीय जरूरत को पूरा करने में सहायता मिलेगी। प्राधिकरण ने ज्यादातर आवासीय प्लॉट योजना 120 वर्गमीटर से लेकर चार हजार वर्गमीटर तक के प्लॉटों की निकाली हैं।

ये भी पढ़ेंः फिर से सुर्खियों में है नोएडा की ग्रैंड ओमेक्स सोसायटी  

छोटे प्लॉटों के साथ प्राधिकरण 300 वर्गमीटर से लेकर 4 हजार वर्गमीटर के प्लॉट की योजना भी निकालेगा। इसमें 450 प्लॉट शामिल किए जा सकते हैं। प्राधिकरण ने चालू वित्त वर्ष में विभिन्न प्लॉट योजना से 1200 से 1300 करोड़ रुपये पंजीकरण राशि के रूप में जुटाने का लक्ष्य तय किया है।

ई नीलामी से किया जाएगा प्लॉटों का होगा आवंटन

यमुना प्राधिकरण ने लोकसभा चुनाव की आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से पहले संस्थागत, कामर्शियल, फ्यूल स्टेशन, होटल, मैरिज होम आदि की प्लॉट योजना लान्च की थी। चुनाव आचार संहिता लगने के कारण इन योजनाओं की ई नीलामी नहीं हो पाई है। प्राधिकरण ने जून में ई नीलामी का कार्यक्रम तय किया है। सभी प्लॉटों का आवंटन ई नीलामी के आधार पर किया जाएगा।