Jyoti Shinde,Editor
वरिष्ठ पत्रकार शमशेर सिंह(Shamsher Singh) के चैनल इंडिया डेली लाइव(India Daily Live) ने अवैध मजारों पर एक स्टिंग ऑपरेशन किया.. जिसका नाम ‘ऑपरेशन लुटेरी लाश’ था.. इसमें देशभर के कई राज्यों में फैले मजारों के नेक्सस का पर्दाफाश किया गया… इंडिया डेली लाइव ने दिखाया कि कैसे अवैध मजार बनाने के लिए लाशों का सौदा किया जाता है.. और अगर लाश ना भी हो तो लोगों को भ्रमित करने के लिए मजार बना दी जाती है.. और इसमें एक संगठित गिरोह का गैंग काम करता है..
इंडिया डेली की टीम के अंडर कवर रिपोर्टर्स ने कई दिनों तक ग्राउंड पर जाकर खुफिया कैमरे की मदद से इस स्टिंग ऑपरेशन को साकार किया.. यहां तक कि कैसे इसकी फ्रेंचाइजी दी जाती है.. इसका भी पर्दाफाश किया..
इंडिया डेली लाइव का ये स्टिंग ऑपरेशन सोशल मीडिया ट्विटर पर नंबर 1 पर काफी देर तक ट्रेंड भी करता रहा..
चैनल पर प्रसारित ‘ऑपरेशन लुटेरी लाश’ का देशभर से असर भी देखने को मिला..
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंडिया डेली पर प्रसारित स्टिंग ऑपरेशन को सराहा और कहा कि ये चैनल की अच्छी पहल है… इसके साथ साथ कई और नेताओं ने भी इंडिया डेली पर चले ऑपरेशन लुटेरी लाश की तारीफ की और कार्रवाई की मांग की…
ऐसी कार्रवाई पहले भी कई जगहों पर देखने को मिली.. यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान, दिल्ली, एमपी जैसे राज्यों में भी कई जगहों से अवैध मजारें हटाई गईं… लेकिन इंडिया डेली लाइव के ऑपरेशन लुटेरी लाश के सनसनीखेज खुलासे ने सबको हैरान कर दिया है..