Online Food Delivery: भारत में बाइक टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी रैपिडो अब फूड डिलिवरी के क्षेत्र में उतर गई है।
Online Food Delivery: भारत में बाइक टैक्सी सेवा देने वाली कंपनी रैपिडो अब फूड डिलिवरी के क्षेत्र में उतर गई है। कंपनी ने अपनी नई सर्विस Ownly लॉन्च की है, जो सीधे तौर पर Swiggy और Zomato जैसी दिग्गज कंपनियों को चुनौती देगी। Rapido का दावा है कि इस प्लेटफॉर्म पर ग्राहकों को कम कीमत में फूड डिलिवरी मिलेगी। आने वाले दिनों में कंपनी इसका दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रही है। पढ़िए पूरी खबर…

बेंगलुरु से शुरू हुआ Ownly
Rapido ने अपनी नई सर्विस की शुरुआत बेंगलुरु से की है। अभी यह टेस्टिंग फेज में है और कुछ चुनिंदा इलाकों तक सीमित है। कंपनी के को-फाउंडर और सीईओ अरविंद सांका ने कहा कि Ownly, Ctrlx Technologies की सहायक कंपनी के तहत काम कर रही है।
ये भी पढ़ेंः Google: गूगल का नया AI टूल, सस्ती हवाई टिकट ऐसे होगी बुक
कम दाम और ऑफर्स से ग्राहकों को आकर्षित करने की कोशिश
रिपोर्ट्स के अनुसार, Ownly ग्राहकों को किफायती दामों में फूड डिलिवरी उपलब्ध करा रही है। यही नहीं, कंपनी फिलहाल फूड आइटम्स पर 15% का अतिरिक्त ऑफ भी दे रही है। खास बात यह है कि Ownly रेस्टोरेंट से Zomato और Swiggy की तरह भारी-भरकम कमीशन नहीं वसूल रही है।

फ्यूल बचत और मुनाफे की रणनीति
Rapido की रणनीति है कि ग्राहकों को उनके करीबी रेस्टोरेंट्स से खाना डिलिवर किया जाए। इससे न केवल डिलिवरी टाइम कम होगा बल्कि फ्यूल भी बचेगा और कंपनी को मुनाफा होगा।
बड़े पैमाने पर फ्लीट का इस्तेमाल
कंपनी इस सर्विस में बड़े पैमाने पर फ्लीट्स का इस्तेमाल करने की तैयारी में है। योजना के मुताबिक, देशभर में लगभग 100 लाख व्हीकल्स का इस्तेमाल होगा, जिसमें 50 लाख टू-व्हीलर्स भी शामिल होंगे। यही नेटवर्क भविष्य में टैक्सी और कुरियर ऑपरेशन में भी उपयोग किया जाएगा।
Rapido की नई फूड डिलिवरी सर्विस का ऐप Ownly अब iOS और Android दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है। इसे ग्राहक ऑफिशियल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। कंपनी ने चेतावनी दी है कि किसी भी थर्ड-पार्टी स्टोर से ऐप डाउनलोड करना खतरनाक साबित हो सकता है।
ये भी पढ़ेंः FasTag: कैसे मिलेगा फ़ास्टैग पास, कैसे होगा रिचार्ज, जानिए पूरी डिटेल
ज़ोमैटो-स्विगी के लिए नई चुनौती
रैपिडो की ‘ओनली’ सेवा ने ज़ोमैटो और स्विगी के प्रभुत्व वाले भारतीय फूड डिलिवरी मार्केट में हलचल मचा दी है। नेशनल रेस्टोरेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (NRAI) के साथ साझेदारी और जीरो कमीशन मॉडल के चलते छोटे और मध्यम रेस्टोरेंट्स इस प्लेटफॉर्म की ओर आकर्षित हो रहे हैं। लेकिन, विशेषज्ञों का कहना है कि उपभोक्ता आदतों को बदलना और बड़े पैमाने पर रेस्टोरेंट्स को जोड़ना रैपिडो के लिए चुनौतीपूर्ण होगा। फिर भी, इस नए प्रवेश ने बाजार में प्रतिस्पर्धा को बढ़ा दिया है, जिसका फायदा ग्राहकों और रेस्टोरेंट्स को मिल सकता है।