नीलम सिंह चौहान, ख़बरीमीडिया
बड़ी ख़बर ग्रेटर नोएडा वेस्ट(Greater Noida West) की सोसायटी ला रेजिडेंशिया(La Residentia) में जबरदस्त बवाल मचा है। स्थानीय निवासियों के मुताबिक डेढ़ महीने में आधा दर्जन बाइक सोसायटी से चोरी हो चुकी हैं। बावजूद इसके मेंटनेंस टीम सोसायटी की सुरक्षा दुरुस्त नहीं कर पाई है। सुरक्षा के नाम पर 4-5 सुरक्षाकर्मी पूरी सोसायटी में मौजूद हैं।
शनिवार को इसे लेकर सोसायटी ने निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। गुस्साए लोगों ने बिसरख कोतवाली और सेल्स कार्यालय में भी घेराव किया है। पुलिस ने प्रबंधन से बात करके जल्द से जल्द समस्या से निपटने का आश्वासन दिया है।
वहीं, सोसाइटी के निवासी पूजा गुप्ता, सुमित जलोटा, माधुरी गुप्ता , सालू, मोनिका गुप्ता , मनीषा ने मीडिया कर्मियों से बताया कि परिसर के 20 टावरों में 1400 परिवार रहते हैं। लेकिन सुरक्षा के लिए मात्र 6 कर्मचारी तैनात हैं।
आरोप है कि रखरखाव के लिए हर महीने तगड़ा शुल्क बिल्डर प्रबंधन ले रहा है। इसके बावजूद व्यवस्था सही नहीं है। सोसाइटी के लोगों ने बिसरख कोतवाली पहुंचकर बिल्डर प्रबंधक के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज करवा दी है। चौकी प्रभारी ने डायरेक्टर से बातचीत कर समस्या को बताया है, जिसमें अब सोमवार को बिल्डर प्रबंधन ने बात करने के लिए आश्वाशन दिया है।