Omar Abdullah Oath Ceremony: जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (J&K National Conference) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) ने जम्मू एवं कश्मीर के मुख्यमंत्री (Chief Minister) पद की शपथ ग्रहण कर ली है। वहीं, जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री (Deputy Chiif Minister) के रुप में सुरिंदर चौधरी (Surinder Choudhary) ने शपथ ली। जम्मू-कश्मीर शपथ ग्रहण समारोह में इंडी गठबंधन (INDI Alliance) के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेंः UP By Election 2024: यूपी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, 10 में से 9 सीटों पर होगा उपचुनाव, चुनाव आयोग ने बताई वजह…
राहुल, प्रियंका समेत कई नेता बने समारोह का हिस्सा
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में इंडी गठबंधन (INDI Alliance) दलों के कई नेता शामिल हुए। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi), कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra), JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah), समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti), AAP नेता संजय सिंह (Sanja Singh), CPI नेता डी राजा सहित INDIA गठबंधन के अन्य नेता यहां मौजूद रहे। इस मौके पर सभी नेताओं ने उमर अब्दुल्ला को बधाई दी और जम्मू और कश्मीर में राजनीतिक स्थिरता की कामना की।
सरकार में शामिल नहीं हुई कांग्रेस
हलाांकि, कांग्रेस (Congress) पार्टी सरकार में शामिल नहीं हुई। दरअसल, कांग्रेस ने उमर सरकार को बाहर से समर्थन देने के फैसला लिया है। उमर अब्दुल्ला के साथ नेशनल की तरफ से सुरिंदर चौधरी (Surinder Choudhary), सतीश शर्मा (Satish Sharma), सकीना इटू (Sakina Itoo) ने मंत्री पद की शपथ ली है।