हे भगवान..कोविशील्ड के बाद कोवैक्सीन के भी साइड इफ़ेक्ट दिखने शुरू

Trending हेल्थ & ब्यूटी
Spread the love

Covaxin: कोरोना से लोगों को बचाने के लिए दुनिया भर में लगाई गई वैक्‍सीन कोविशील्‍ड (Covishield) के साइड इफैक्‍ट्स (Side Effects) से होने वाली गंभीर बीमारियों का मामला अभी शांत हुआ नहीं था कि अब कोवैक्‍सीन (Covaxin) के साइड इफैक्‍ट्स पर आई एक रिसर्च ने सबको हैरान कर दिया है। भारत में वैक्‍सीन को लेकर पैदा हो रही ज्‍यादा घबराहट और पैनिक की एक वजह ये भी है कि यहां कोवैक्‍सीन और कोविशील्‍ड दोनों ही वैक्‍सीन लोगों को लगाई गई हैं। जबकि कुछ लोगों ने तो उस दौरान प्रयोग के लिए दिए गए कोवैक्‍सीन (Covaxin) और कोविशील्‍ड का कॉकटेल डोज भी लगवाया था।

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

ये भी पढ़ेंः Uttrakhand News: 4 धाम में VIP दर्शन पर रोक..CM धामी ने दिए कई बड़े निर्देश

Pic Social Media

कोविशील्ड के बाद अब कोवैक्सिन (Covaxin) के साइड इफेक्ट को लेकर एक स्टडी सामने आई है। स्प्रिंगरलिंक पर प्रकाशित एक रिपोर्ट में कहा गया है कि महिला किशोरों और जिन लोगों को पहले कभी एलर्जी हुई है, उनमें कोवैक्सिन लेने के बाद एईएसआई होने का खतरा ज्यादा होता है।

क्या है साइड इफेक्ट्स

ताजा स्टडी में जानकारी सामने आई है कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगवाने वाले लगभग एक तिहाई लोगों में एक साल बाद साइड इफेक्ट्स देखने को मिले।

क्या कहती है BHU की रीसर्च

BHU में कोवैक्सीन पर हुई ये रीसर्च इकोनॉमिक टाइम्स ने साइंस जर्नल स्प्रिंगरलिंक में पब्लिश हुई है। जनवरी 2022 से अगस्त 2023 तक कुल 1,024 लोगों पर स्टडी हुई जिनमें 635 किशोर और 291 वयस्क शामिल थे। लगभग एक तिहाई व्यक्तियों में AESI विकसित हुआ। करीब 50 फीसदी लोगों ने इंफेक्शन की शिकायत की। ज्यादातर मामले सांस से जुड़े इंफेक्शन के थे।

ये भी पढ़ेंः माँ वैष्णोदेवी के दर्शन को जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी

किशोरों में दिखी ये समस्याएं

स्टडी में शामिल किशोरों में स्किन डिसऑर्डर (10.5%), नर्वस सिस्टम डिसऑर्डर (4.7%) और जनरल डिसऑर्डर (10.2%) जैसी समस्या देखाई दी।

मांसपेशियों से जुड़े डिसऑर्डर

वहीं दूसरी तरफ वयस्कों में जनरल डिसऑर्डर (8.9%), मांसपेशियों और हड्डियों से जुड़े डिसऑर्डर (5.8%) और नर्वस सिस्टम से जुड़े डिसऑर्डर (5.5%) देखे गए।

नेत्र संबंधी समस्या

स्टडी में हिस्सा लेने वाली 4.6% महिला प्रतिभागियों में मासिक धर्म संबंधी समस्या देखने को मिली। 2.7% में नेत्र संबंधी समस्याएं और 0.6% प्रतिभागियों में हाइपोथायरायडिज्म देखा गया।