सूर्यांश सिंह, ख़बरीमीडिया
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में यमुना प्राधिकरण की बहुमंजिला हाउसिंग सोसाइटी (Multi Storey Housing Society) की आगामी योजनाओं में गंभीर रूप से बीमार या असहाय व्यक्ति को फ्लोर परिवर्तन की सुविधा मिलेगी। पढ़िए पूरी खबर…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेः Noida के फ्लैट-कोठियों में बड़ा ख़ेल..दिल्ली से अमेरिका तक जुड़े तार
ये भी पढ़ेः Greater Noida: ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की वसूली पर सनसनीख़ेज़ ख़ुलासा
आपको बता दें कि यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) की बहुमंजिला हाउसिंग सोसाइटी की आगामी योजनाओं में गंभीर रूप से बीमार या असहाय व्यक्ति को फ्लोर परिवर्तन की सुविधा मिलेगी। इससे संबंधित प्रस्ताव तैयार किया गया है। जो आगामी 18 दिसंबर को होने वाली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। और प्राधिकरण सोसाइटियों में निशुल्क के अलावा दूसरी पार्किंग के लिए जगह खरीदने की अनिवार्यता को खत्म करने जा रहा है।
प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं में फ्लैट और भूखंडों का आवंटन लकी ड्रा (Lucky Draw) के माध्यम से किया जाता है। ऐसे में गंभीर बीमारी और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्ति को उस समय सबसे ज्यादा दिक्कत होती है कि जब उसे पहली और दूसरी मंजिल से ऊपर फ्लैट आवंटित हो जाता है।
जोड़ों के दर्द से जूझ रहे बुजुर्ग व्यक्ति
हाल ही में पैर में जोड़ों के दर्द से जूझ रहे एक बुजुर्ग व्यक्ति (Old Person) को आठवीं मंजिल से ऊपर फ्लैट आवंटित कर दिया गया था। बुजुर्ग फ्लोर परिवर्तन कराने के लिए काफी समय से प्राधिकरण के चक्कर लगा रहे थे। बुजुर्ग की परेशानी को देखते सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह (Dr. Arunveer Singh) ने अपने अधिकार का प्रयोग करते हुए फ्लोर परिवर्तन तो कर दिया। लेकिन अन्य अधिकारी इस पर सहमत नहीं थे। बता दें कि आवंटन के बाद फ्लोर परिवर्तन का कोई प्रावधान नहीं है।
कमेटी करेगी फ्लोर परिवर्तन
फ्लोर परिवर्तन के लिए आवेदन (Application) करने वाले व्यक्ति की जांच पड़ताल के लिए एक कमेटी गठित की जाएगी। वाजिब कारण होने पर ही फ्लोर परिवर्तन किया जाएगा। गंभीर बीमारी या किसी अन्य तरह से असहाय होने के कारण बताने होंगे। इसमें अहम बात यह भी कि फ्लोर परिवर्तन तभी होगा जब उस फ्लोर पर फ्लैट उपलब्ध होगा। दूसरे सहमति के आधार पर भी
परिवर्तन किया जा सकता है।
बहुमंजिला हाउसिंग सोसाइटियों में बीमार व गंभीर स्थिति वाले आवंटियों (Allottee) को फ्लोर परिवर्तन की सुविधा प्रदान की जाएगी। साथ ही कार पार्किंग के लिए जगह खरीदने की अनिवार्यता को भी खत्म किया जाएगा। यह आवंटी की इच्छा पर निर्भर करेगा।
पार्किंग खरीदने की अनिवार्यता होगी खत्म
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यमुना प्राधिकरण बहुमंजिला हाउसिंग सोसाइटी की योजना में अपने आवंटियों को एक कार पार्किंग निशुल्क (Parking Free) उपलब्ध कराता है। जबकि एक खरीदनी होती है। इसको लेकर कुछ आवंटियों की शिकायत रहती है कि जब उनके पास एक पॉर्किंग की सुविधा है तो दूसरी का क्या करेंगे। इसको देखते हुए प्राधिकरण ने पॉर्किंग खरीदने की अनिवार्यता को खत्म करने का फैसला लिया है।
निशुल्क के अलावा दूसरी पार्किंग (Parking) के लिए जगह खरीदना आवंटी की इच्छा पर निर्भर रहेगा। इससे संबंधित प्रस्ताव आगामी बोर्ड बैठक में रखा जाएगा। लेकिन इसका लाभ आगामी योजनाओं के आवंटियों को मिलेगा। पार्किंग के लिए कम से कम 1 लाख रुपए जमा करने होते हैं। पार्किंग खरीदने की अनिवार्यता खत्म होने से उन आवंटियों को सबसे ज्यादा फायदा होगा। जो दूसरी पार्किंग नहीं चाहते है।