Noida के 27 बड़े स्कूलों को नोटिस..वजह भी जान लीजिए

Trending ग्रेटर नोएडा- वेस्ट नोएडा
Spread the love

Noida News: नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। नोएडा के 27 बड़े स्कूलों को नोटिस (Notice To Schools) जारी किया गया है। स्कूल के बाहर सड़क या किसी खाली जगह बस (Bus) खड़े करने वाले स्कूलों के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) कार्रवाई करेगा। बता दें कि इन सभी स्कूलों को 15 दिन बाद दूसरा नोटिस जारी किया जाएगा। ये नोटिस धारा-10 यानी अतिक्रमण का होगा। नोटिस के अनुसार लीज डीड की शर्तों का उल्लंघन करने पर आवंटन निरस्त (Allocation Canceled) किया जा सकता है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा..गर्मी को लेकर IMD ने खतरनाक अलर्ट जारी किया

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Youtube चैनल को फौलो करें।

इसके साथ ही प्राइवेट बस सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों (Private Bus Service Provider Companies) का सर्वे किया जा रहा है। इन सभी को नोटिस जारी कर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा। करीब 2 सप्ताह पहले नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम (Dr. Lokesh M) ने सेक्टर-25ए के खाली मैदान में स्कूली बस को खड़ा हुआ देखा था। इस पर सीईओ ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई करने के लिए कहा था। इसके अलावा बस के सड़कों पर खड़े होने से जाम भी लगता है।

इसको देखते हुए नोएडा प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्राधिकरण ने बताया कि स्कूली बसों पर कार्रवाई के लिए यातायात पुलिस को भी पत्र भेजा गया है। इसके साथ ही सभी स्कूलों को सूचना नोटिस भी भेजे जाने शुरू कर दिए गए हैं।

आवंटन की शर्तों के अनुसार की जाएगी कठोर कार्यवाही

नोटिस में लिखा है स्कूल बस बच्चों को उतारने के बाद स्कूल कैंपस (School Campus) में खड़ी करना सुनिश्चित करे। जिससे सड़क पर दुर्घटनाओं की संभावना न रहे। यातायात संचालन अवरुद्ध न हो। यदि इस प्रकार की पुनरावृत्ति पाई गई को आपके विरुद्ध आवंटन की शर्तों के अनुसार कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिसके लिए आप स्वयं उत्तरदायी होंगे।

बता दें भीषण गर्मी के चलते नोएडा के स्कूल में नर्सरी से 12वीं तक की क्लासों को बंद कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है स्कूल खुलने के बाद यदि नियमों का उल्लंघन किया तो आवंटन शर्तों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

नोएडा के इन स्कूलों को जारी किया गया नोटिस

नोएडा के सिटी पब्लिक स्कूल, सफायर इंटरनेशनल स्कूल, ग्लोबल इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, मोहन इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, एसिस कॉन्वेंट एजुकेशनल सोसाइटी, समर विला स्कूल, एपीजे स्कूल, रेयान इंटरनेशनल स्कूल, कोठारी पब्लिक स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल, लोट चेरी मियान, स्टेप बाई स्टेप, एनएस पब्लिक स्कूल, बाल भारती स्कूल।

ऑल इंडिया मेरीगोल्ड चाइल्ड, खेतान पब्लिक स्कूल, द मिलेनियम स्कूल, नवोदय विद्यालय समिति, फादर एंगल स्कूल, लोटस वैली एजुकेशन सोसाइटी, राघव ग्लोबल स्कूल, जेबीएम ग्लोबल स्कूल, केएससी एजुकेशन सोसाइटी, माता भगवती देवी चड्‌डा चैरिटेबल ट्रस्ट, केंब्रिज पब्लिक स्कूल जूनियर, जेनेसिस ग्लोबल स्कूल।

ये भी पढ़ेः Noida-ग्रेटर नोएडा..CNG किट लगवाने वाले पहले ये खबर पढ़ लीजिए

प्राइवेट सर्विस प्रोवाइडर को नोटिस जारी होगा

नोएडा में सिर्फ स्कूल बस ही नहीं बल्कि प्राइवेट बस सर्विस प्रोवाइडर कंपनियां (Private Bus Service Provider Companies) भी बड़ी संख्या में है। इनकी बस नोएडा से लखनऊ , आगरा और अन्य शहरों को चलती है। ये बस सेक्टर के अंदर सड़क पर खड़ा करते है। जिससे सामान्य यातायात बाधित रहता है।

इन सर्विस प्रोवाइडर के खिलाफ प्राधिकरण अभियान चलाने जा रहा है। इन सभी नोटिस जारी करेगा साथ ही इन पर भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा।