टीवी टुडे नेटवर्क(Tv Today Network) के चैनल आजतक(AajTak) पर दर्शकों का भरोसा एक दिन में तैयार नहीं हुआ। बल्कि इसके पीछे चैनल की दो दशक से ज्यादा की मेहनत है। सटीक ख़बरें पूरे विश्लेषण के साथ। ना लाग..ना लपेट..तभी तो ये चैनल देश के हर राज्यों के साथ गांव के लोगों का भी पसंदीदा चैनल बन चुका है।
इसकी बानगी लोकसभा चुनाव 2024 के मतगणणा के दिन यानि 4 जून को देखने को मिली। लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के दिन पूरी दुनिया की निगाहें भारत पर टिकी थीं। 4 जून, मंगलवार के दिन जब तमाम आंखें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के जनादेश का इंतजार कर रही थीं, लिहाजा इसके लिए कुछ लोगों का माध्यम टीवी था और कुछ लोग डिजिटल न्यूज चैनल। इस बीच ‘आजतक’ के डिजिटल न्यूज चैनल ने एक नया कीर्तिमान बनाया है। दरअसल चैनल का दावा है कि इस दिन उसके डिजिटल न्यूज चैनल पर 276 मिलियन व्यूज दर्ज किए हैं।
वहीं, ‘आजतक’ डिजिटल चैनल ने 28 दिनों में 1 बिलियन व्यूज दर्ज किए है। इसके अलावा, इन 28 दिनों में इसने 1.3 मिलियन नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं। मतलब साफ है दर्शकों का भरोसा आजतक पर पहले से कहीं ज्यादा बढ़ चुका है।