बड़ी ख़बर नोएडा से आ रही है जहां जालसाज़ों ने कस्टमर केयर का नंबर तलाश रही महिला को अपना शिकार बना लिया। और उनके मोबाइल में एप डाउनलोड करवाकर उसके खाते से 4 लाख से ज्यादा की रकम उड़ा ली।
नोएडा सेक्टर 30 में रहने वाली एक महिला ने ऑनलाइन खरीदारी से जुड़ी जानकारी लेने के लिए सेमसोनाइट वेबसाइट पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च कर रही थी. कुछ देर बाद एक व्यक्ति ने उन्हें कॉल किया और अपना नाम मनीष बताया. आरोपी ने महिला की समस्या दूर करने के नाम पर उनके मोबाइल में एनी डेस्क ऐप डाउनलोड करा दिया और कुछ प्रक्रियाओं को पूरा कराया. प्रक्रिया पूरी होते ही महिला का फोन हैक हो गया और बिना ओटीपी के उनके खाते अलग अलग खातों से 4.14 लाख रुपए निकल गए.
वहीं सेक्टर 49 में रहने वाले युवक के पास एक मैसेज आया कि आपका बिजली का बिल अपडेट नहीं है। बिल जमा नहीं किया तो बिजली काट दी जाएगी। जालसाजों ने मैसेज के लिए एक लिंक भेजकर बिल जमा करवाने को कहा। जैसे ही युवक ने लिंक पर क्लिक करके प्रक्रिया पूरी की उसके खाते से 49 हज़ार रुपए उड़ गए। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।