Noida Authority

Noida: हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर सड़क पर महिलाएं और बच्चे..पढ़िए पूरा मामला

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन के खिलाफ खूब हुई नारेबाजी

Noida News: नोएडा सेक्टर 145 से बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि सेक्टर 145 की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA) ने नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्राधिकरण और प्रशासन पर हीला-हवाली का आरोप लगाते हुए महिलाएं और बच्चों ने भी विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यह आरोप लगाया है कि रजिस्ट्री कराने के बाद भी उन्हें अभी तक अपने प्लॉट (Plot) का कब्जा नहीं मिल सका है। सैकड़ों की संख्या में वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और बच्चे और लोग हाथ में बैनर-पोस्टर (Banners-posters) लेकर उस साइट पर एकत्रित हुए जहां उनको प्लॉट मिलना है। विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि आठ साल पहले लगभग 2,250 प्लॉटों की रजिस्ट्रियां हो गई है लेकिन इसके बाद भी उन्हें भौतिक कब्ज़ा नहीं मिला है।
ये भी पढे़ंः Noida-ग्रेटर नोएडा में 25 हजार फ्लैट तैयार..लेकिन चाबी नहीं दे रहे बिल्डर

Pic Social Media

प्रदर्शन करने वालों ने आगे कहा कि उन्होंने अपने खून-पसीने की गाढ़ी कमाई से यहां प्लॉट खरीदे, पर अब भी कब्जे के इधर उधर के चक्कर लगाना पड़ रहा है। प्लॉट न मिलने से लगभग 15,000 लोग प्रभावित हैं। सेक्टर 145 आरडब्ल्यूए के अध्यक्ष एडवोकेट लाटसाहब लोहिया ने कहा कि प्रदर्शन के लिए इस कारण से मजबूर होना पड़ रहा है कि नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन प्लॉटों के भौतिक कब्जे और सेक्टर के समग्र विकास के लिए समय-सीमा साझा नहीं की। लोग विकास कार्य की धीमी गति और प्लॉटों के हस्तांतरण में काफी देरी हो रही है जिससे सभी को परेशानी हो रही है। बार-बार आश्वासन मिल रहा है, पर कुछ ठोस नहीं हो रहा है।

ये भी पढ़ेंः कांवड़ियों के लिए अच्छी ख़बर..दिल्ली से हरिद्वार चलाई जाएगी 5 स्पेशल ट्रेन

नोएडा प्राधिकरण पर लगाए यह आरोप

उन्होंने आगे कहा कि सहनशीलता की भी कोई सीमा होती है। नोएडा प्राधिकरण ने हमारी जीवनभर की बचत ले ली है और फिर भी हमें हमारे प्लॉट नहीं दिए हैं। यह नॉएडा अथॉरिटी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल है, जो किसी भगोड़े बिल्डर की तरह व्यवहार कर रही है? आरडब्ल्यूए ने नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन को अपनी मांगों का ज्ञापन पहले ही दिया गया है। अगली कड़ी में अधिकारियों के साथ नए सिरे से मुलाकात की जाएगी और विधायक और सांसद से भी मिलने की भी तैयारी है।