Noida: भंगेल एलिवेटेड रोड से जुड़ी अच्छी खबर पढ़िए
Noida News: भंगेल एलिवेटेड रोड से जुड़ी अच्छी और बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा (Noida) में भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) अगले साल के पहले महीने यानी जनवरी 2025 तक तैयार होकर आम लोगों के लिए खोल दी जाएगी। भंगेल एलिवेटेड रोड (Bhangel Elevated Road) का काम अभी 90 प्रतिशत काम पूरा हो गया है और बाकी काम दिसंबर के आखिरी तक पूरा कर लिया जाएगा। इस रोड के बन जाने से जहां ट्रैफिक का दबाव कम हो जाएगा तो वहीं जाम की समस्या से भी राहत मिल जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Supertech के 1000 परिवारों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर
नोएडा (Noida) के लोगों को नए साल पर बहुप्रतिक्षित भंगेल एलिवेटेट रोड (Bhangel Elevated Road) का तोहफा मिल सकता है। नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों का दावा है कि इस रोड को जनवरी में वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। अधिकारियों ने जानकारी दी कि इस रोड का काम 90 प्रतिशत पूरा हो गया है। बचा हुआ 10 प्रतिशत काम दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। इस रोड के चालू हो जाने से शहर में ट्रैफिक दबाव कम होगा और लोगों को जाम से छुटकारा मिल जाएगा।
नोएडा में भंगेल एलिवेटेड रोड- दादरी-सूरजपुर-छलेरा (DSC) रोड पर अगाहपुर को एनएसईजेड से जोड़ने वाली 6 लेन की 5.5 किमी लंबी सड़क नोएडा (Noida), दिल्ली और गाजियाबाद (Ghaziabad) के लोगों के लिए सफर में कोई परेशानी होगी और जाम से भी बचाएगी। नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के एसीईओ संजय खत्री ने कहा कि भंगेल-सलारपुर एलिवेटेड रोड सेक्टर-41 (अगाहपुर) से फेज-2 के नाले तक तैयार किया जा रहा है। भंगेल-सलारपुर एलिवेटेड रोड का काम साल 2020 के जून में शुरू हुआ था। अभी तक 90 प्रतिशत से ज्यादा का काम पूरा हो गया है। जनवरी से मार्च तक इसको पूरी तरह चालू करने की तैयारी है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ACE City में अलग ही खेल चल रहा है…
अभी जाम से परेशान हैं लोग
अभी भंगेल-सलारपुर रोड पर हर दिन लगभग ट्रैफिक जाम लग जाता है। इस समस्या से राहत दिलाने के लिए ही नोएडा अथॉरिटी ने करीब 5 साल पहले इसका निर्माण जून 2020 में शुरू कराया था। इस एलिवेटेड रोड के चालू हो जाने के बाद इसके आसपास रहने वाले और नोएडा से ग्रेनो आने-जाने वालों को जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
90 मीटर तक चौड़ाई आधा मीटर रहेगी कम
नोएडा में बन रहे भंगेल एलिवेटेड रोड की चौड़ाई आधा मीटर कम की गई है। यह चौड़ाई 90 मीटर लंबाई तक कम मिलेगी। इसके बाद रोड की चौड़ाई सामान्य हो जाएगी। इसके कारण से एलिवेटेड रोड के निर्माण में 2 भवन का आना है। इन भवनों को भी लगभग डेढ़ फीट तक तोड़ने के बाद रैंप का सही आकार लाया गया है।