Property News

Noida: फिल्म सिटी- नोएडा एयरपोर्ट के पास यूपी सरकार बेच रही है प्लॉट

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Property News: अगर आप भी नोएडा, फिल्म सिटी और नोएडा में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट (International Airport) के आस पास जमीन लेने की सोच रहे हैं तो यह खबर खास आपके ही लिए है। आपको बता दें कि जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) बन रहा है जो इसी साल के आखिरी तक शुरू हो जाएगा। इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बगल में ही फिल्म सिटी (Film City) का भी बन रही है। इस निर्माणाधीन एयरपोर्ट के पास मकान बनाने की ख्वाहिश रखने वालों को यमुना अथॉरिटी ने एक बार फिर आवासीय प्लॉटों की स्कीम लांच कर घर बनाने का सपना पूरा करने का मौका दिया है। फिलहाल सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में 381 प्लॉटों की स्कीम लांच हो गई है।
ये भी पढ़ेंः बकाए बिल्डरों पर यमुना प्राधिकरण चला रहा है हंटर..मचा हड़कंप!

Pic Social Media

जानिए प्लॉट के बारे में

आपको बता दें कि इस योजना में अभी 381 प्लॉट्स को शामिल किया गया है। यह संख्या 700 तक भी हो सकती है। अभी और भी लेफ्ट ओवर प्लॉट्स को खोजा जा रहा है। ये प्लॉट्स 120, 162, 200, 300, 500, 1000 और 4000 वर्ग मीटर के हैं।

ऐसे कर सकते हैं आवेदन

यमुना अथॉरिटी (Yamuna Authority) के इस प्लॉट की स्कीम में आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अथॉरिटी की वेबसाइट पर इस स्कीम के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं। आप जैसे ही इस वेबसाइट को ओपन करेंगे, आपको इस स्कीम का लिंक दिखाई देने लगेगा। इस पर आप मांगी गई जानकारी देकर, उचित राशि का पेमेंट करें और आपका आवेदन हो जाएगा।

प्लॉट की संख्या और भी बढ़ सकती है

यमुना अथॉरिटी के अधिकारियों के अनुसार इस स्कीम में आवासीय प्लॉटों की संख्या बढ़ भी सकती है। यानि कि जो लोग इस स्कीम में आवेदन करेंगे उनके ड्रा के समय 381 से ज्यादा लगभग 700 तक प्लॉटों की संख्या हो सकती है। अभी जिन जिन सेक्टरों में प्लॉट खाली हैं उनकी लिस्ट बनाई जा रही है। ड्रा के समय इन प्लॉटों को भी उसमें शामिल कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः बड़ी ख़बर..Noida के जेवर एयरपोर्ट से इंडिगो की 25 फ्लाइट होंगी शुरू, ये है पूरी डिटेल

2023 में भी आई थी स्कीम

आपको बता दें कि यमुना अथॉरिटी ने अक्टूबर 2023 में लांच गई आवासीय योजना में लगभग 450 प्लॉटों की स्कीम निकाली थी। जिसमें सवा लाख से भी ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। इन आवेदकों के बीच ड्रा किया गया था। अभी तक विभिन्न सेक्टरों में लगभग 30 हजार से ज्यादा आवासीय प्लॉटों का आवंटन अथॉरिटी द्वारा किया जा चुका है। जिसमें कि सबसे बड़े आवासीय सेक्टर-18 और सेक्टर-20 हैं। इस बार भी जो 381 प्लॉटों की स्कीम निकाली गई है यह प्लॉट भी सेक्टर-18 और सेक्टर-20 में ही आवंटित होने से बाकी थे। इसके साथ ही इनमें कुछ प्लॉट सेक्टर-16 और 22 डी सेक्टर के भी शामिल किए गए हैं। जिन्हें अब स्कीम में निकाल दिया गया है।

आवेदन की लास्ट डेट

रेसिडेंसियल प्लॉट की इस स्कीम के लिए लास्ट डेट 5 अगस्त 2024 रखी गई है। उसके बाद आगामी 20 अगस्त को इसका ड्रा निकाला जाएगा। अधिकारियों के अनुसार ड्रा अपने निर्धारित समय पर ही होगा। इससे पहले भी यीडा की स्कीमों में ड्रा निर्धारित समय पर ही हुआ है। इस बारे में विस्तार से जानकारी के लिए आप अथॉरिटी की वेबसाइट से ले सकते हैं।

जानिए कितना देना होगा आवेदन के समय पैसा

इस स्कीम में आवेदन के समय प्लॉट की कुल कीमत की 10 फीसदी राशि ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट) रखी गई है। मतलब कि आवेदन करते समय आपको प्लॉट की कुल कीमत का 10 प्रतिशत पैसा जमा करना होगा। जिन लोगों का नाम ड्रा में नहीं आएगा एक महीने के अंदर उनका पैसा वापस कर दिया जाएगा।

मिल रहा है बैंक से लोन

जिनके पास अभी पैसे नहीं हैं, पर वे आवेदन करना चाह रहे हैं तो, वह बैंक से लोन लेकर भी ईएमडी राशि जमा कर सकते हैं। खासकर आईसीआईसीआई बैंक इस स्कीम में ईएमडी राशि के लिए लोन उपलब्ध करा रहा है।