नोएडा के इस पॉश सोसायटी की दीवार गिरी, 4 की मौत

दिल्ली NCR
Spread the love

नोएडा से सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। नोएडा के सेक्टर-21 जलवायु विहार सोसाइटी की दीवार गिर गई है। 100 मीटर निर्माणाधीन दीवार गिरने से 4 लोगों की मौत हो गई है। जिसमें तीनों एक ही परिवार के थे। सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड कर्मी, पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। मौके पर 5 जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर 9 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले सभी मजदूर बताए जा रहे हैं।

Pic-सोशल मीडिया

हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने दुख जताया है और अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं. मामले में ठेकेदार गुलमोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Pic-सोशल मीडिया

नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने कहा, “मरने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए मुआवजा मिलेगा।

नोएडा प्राधिकरण ने दिया था कॉन्ट्रैक्ट
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया, “नोएडा प्राधिकरण की ओर से नाले की सफाई के लिए कॉन्ट्रैक्ट दिया गया था। मजदूर नाले की सफाई का काम कर रहे थे। ईंट निकालने के दौरान नाले की तरफ की दीवार गिरी। इसमें काम करने वाले 12 मजदूर दब गए। इसमें दो लोगों को जिला अस्पताल और दो को कैलाश अस्पताल लाया गया था। डॉक्टर्स ने चारों को मृत घोषित कर दिया। 8 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Pic-सोशल मीडिया

नाले से सटी हुई है दीवार
जो दीवार गिरी है वो नाले से सटी हुई है। बीते 5 दिनों से नाले की सफाई का काम किया जा रहा है। जिसमें 12 मजदूर काम कर रहे थे। अचानक दीवार भर भराकर गिर गई। नोएडा प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया, “ये दीवार जलवायु सहकारी आवास समिति ने करीब 25 साल पहले बनाई थी। इसका रखरखाव नहीं किया जा रहा था। ऐसे में दीवार की नींव कमजोर हो गई थी, जिससे ये अचानक से भरभरा कर गिर गई।”

READ: Noida, Under construction-wall-collapses-4 dead-jalvayu vihar, Noida 21

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *