28 अगस्त को नोएडा 93A स्थित ट्विन टावर जमींदोज हो गया है। एक धमाका और कई सौ मीटर धूल आसमान पर। इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। धमाके में सुपरटेक ट्विन टावर के बराबर में मौजूद ATS सोसायटी की बाउंड्री गिर गई। जिससे सोसायटी में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि बताया जा रहा है कि इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। ये भी खबरें आ रही है कि इसकी भरपाई सुरपटेक को करनी होगी।
नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी के मुताबिक “मलबे की चपेट में आने से पास की ATS सोसायटी की 10 मीटर चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी मरम्मत के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं और सुपरटेक से कहा गया है कि वह इस दिवार की भरपाई जल्द ही करे।
वजह चाहे जो भी हो लेकिन बिल्डिंग ध्वस्त होने के बाद चारों तरफ फैले मलबे ने आस-पास की सोसायटी के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।