ट्विन टावर में ब्लास्ट, पड़ोसी बिल्डिंग के फ्लैट खरीददारों के सपने चकनाचूर!

दिल्ली NCR
Spread the love

28 अगस्त को नोएडा 93A स्थित ट्विन टावर जमींदोज हो गया है। एक धमाका और कई सौ मीटर धूल आसमान पर। इन सबके बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। धमाके में सुपरटेक ट्विन टावर के बराबर में मौजूद ATS सोसायटी की बाउंड्री गिर गई। जिससे सोसायटी में रहने वाले लोगों में हड़कंप मच गया। हालांकि बताया जा रहा है कि इससे ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। ये भी खबरें आ रही है कि इसकी भरपाई सुरपटेक को करनी होगी।

pic:- social media

नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी के मुताबिक “मलबे की चपेट में आने से पास की ATS सोसायटी की 10 मीटर चारदीवारी क्षतिग्रस्त हो गई है। इसकी मरम्मत के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं और सुपरटेक से कहा गया है कि वह इस दिवार की भरपाई जल्द ही करे।

pic:- social media


वजह चाहे जो भी हो लेकिन बिल्डिंग ध्वस्त होने के बाद चारों तरफ फैले मलबे ने आस-पास की सोसायटी के लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।

READ: Supertech twin tower-Noida-Latest News-khabrimedia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *