Noida

Noida: Supertech बिल्डर की मुश्किलें बढ़ेगी..चेयरमैन समेत कई अधिकारियों पर केस दर्ज

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida: Supertech बिल्डर की फिर बढ़ेगी मुश्किल, धोखाधड़ी मामले में दर्ज हुआ केस

Noida News: सुपरटेक बिल्डर को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि नोएडा में 9 हजार करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में सुपरटेक बिल्डर (Supertech Builder) के खिलाफ सेक्टर 39 थाने में मामला दर्ज हो गया है। केस में निदेशक समेत 9 नामजद और कई लोग अज्ञात हैं। इन पर आरोप है कि सुपरटेक बिल्डर (Supertech Builder) ने 17 प्रोजेक्ट में 36 हजार से भी ज्यादा फ्लैट बायर्स की रकम की धोखाधड़ी की है। पुलिस नामजद आरोपियों से पूछताछ करने के बाद आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है।
ये भी पढे़ंः Greater Noida में कई थाना प्रभारियों की अदलाबदली..बिसरख़ की कमान किसके हाथ?

Pic Social media

बिल्डर के 17 प्रोजेक्ट को लेकर फ्लैट बायर्स (Flat Buyers) की ओर से पुलिस से शिकायत करते हुए बताया है कि सुपरटेक बिल्डर के निदेशकों ने धोखाधड़ी कर वित्तीय गबन किया है। परियोजना निधि का दुरुपयोग कर 36 हजार से ज्यादा बायर्स के 9 हजार करोड़ से अधिक की रकम में हेरफेर हुआ है।
इस मामले में पुलिस ने सुपरटेक बिल्डर और सुपरटेक बिल्डर के निदेशक राम किशोर अरोड़ा (Ram Kishore Arora), मोहित अरोड़ा, विकास कंसल, अनिल कुमार शर्मा, गुलशन लाल खेड़ा, प्रदीप कुमार गोयल, अनिल कुमार जैन, मनदीपा जोशी, सृष्टि दत्ता के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज की है।
इन पर आरोप है कि मेसर्स सुपरटेक लिमिटेड 7 दिसंबर 1995 को कंपनी अधिनियम के तहत रजिस्टर्ड है। शिकायत में बताया गया है कि कंपनी के निदेशकों ने प्रमुख फाइनेंसर कंपनी के साथ मिलकर साजिश रची।

ये भी पढ़ेंः इन गाड़ियों के धड़ाधड़ कट रहे हैं Challan ..जानिए क्यों?

आरोप है कि बिल्डर कंपनी ने आईआरपी को 9 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि की जानकारी नहीं दी है। इस राशि को छिपाकर बिल्डर ने धोखाधड़ी की है। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि कंपनी इकाइयों की बुकिंग के समय किए गए अपने सभी वादों को पूरा नहीं की। पीड़ितों ने बिल्डर पर मनी लॉन्ड्रिंग करने का भी आरोप लगाया है।
इस मामले को लेकर थाना प्रभारी का कहना है कि सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच चल रही है। मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। जो भी निष्कर्ष निकलेगा उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।