New Expressway in UP : राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा से अब लखनऊ पहुंचना बेहद आसान होने वाला है। आपको बता दें कि नोएडा से लखनऊ अभ आप मात्र 4 घंटे में पहुंच सकते हैं। यूपी में एक्सप्रेसवे (Expressway) का जाल बिछाया जा रहा है इसी क्रम में 2 और नए एक्सप्रेसवे जुड़ने वाले हैं। इन दोनों एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद नोएडा (Noida) से लखनऊ (Lucknow) जाने में लगने वाला समय करीब करीब आधा होने वाला है। इसके साथ ही दूरी भी 70 किलोमीटर से ज्यादा कम हो जाएगी। इसके लिए यूपी सरकार (UP Government) और एनएचएआई 2-2 एक्सप्रेसवे बनाने का काम कर रहे हैं, जिसका फायदा लखनऊ के साथ कानपुर आने-जाने वालों को भी होने वाला है।
ये भी पढ़ेंः Noida-दिल्ली..इस फ़्लाइओवर से बचकर रहना..जानिए क्यों?
आपको बता दें कि NHAI ने गाजियाबाद-नोएडा से कानपुर तक एक्सप्रेसवे बनाने की पूरी तैयारी कर ली है। दूसरी तरफ कानपुर से लखनऊ के बीच भी एक एक्सप्रेसवे बन रहा है। इन दोनों एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद नोएडा से लखनऊ तक जाने के 2 रास्ते होंगे। एक तो जो यमुना और आगरा एक्सप्रेसवे (Agra Expressway) और दूसरा नोएडा से कानपुर और कानपुर से लखनऊ तक का एक्सप्रेसवे।
जानिए कितना लंबा है दोनों एक्सप्रेसवे
नोएडा और कानपुर के बीच बन रहे एक्सप्रेसवे की लंबाई 380 किलोमीटर है। यह एक्सप्रेसवे 2026 तक बनकर तैयार हो जाएगा। एनएचएआई ने इसके लिए 90 फीसदी जमीन अधिग्रहण का काम भी कर लिया है। इसकी डिटेल रिपोर्ट सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के पास मंजूरी के लिए भेजी जा चुकी है। दूसरी तरफ, लखनऊ से कानपुर के बीच 63 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे बन रहा है, जो 2025 की शुरुआत तक तैयार हो जाएगा।
दूरी भी होगी कम
नोएडा से कानपुर के बीच 380 किलोमीटर और कानपुर से लखनऊ के बीच 63 किलोमीटर का एक्सप्रेसवे को तय करने में कुल 443 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। नोएडा से लखनऊ की मौजूदा दूरी यमुना और आगरा एक्सप्रेसवे से लगभग 511 किलोमीटर पड़ती है। ऐसे ही इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से यह दूरी भी लगभग 70 किलोमीटर कम हो जाएगी।
ये भी पढ़ेंः Noida की एक्वा लाइन से ग्रेटर नोएडा वालों की चाँदी..पढ़िए बड़ी ख़बर
समय भी लगेगा आधा
अभी नोएडा से लखनऊ तक यमुना और आगरा एक्सप्रेसवे के रास्ते जाने में लगभग 7 घंटे का समय लग जाता है। अगर आप नोएडा से कानपुर और कानपुर से लखनऊ एक्सप्रेसवे के माध्यम से ट्रैवल टाइम देखें तो यह लगभग आधा हो जाएगा। नए एक्सप्रेसवे से मात्र 3.20 घंटे में नोएडा से कानपुर पहुंच सकेंगे, जबकि कानपुर से लखनऊ तक जाने में सिर्फ 35 मिनट का समय लगेगा। इस तरह आप नोएडा से लखनऊ तक महज 4 घंटे में पहुंच सकेंगे।