Rain in delhi-ncr

Noida से दिल्ली: बारिश से कहीं होर्डिंग गिरा तो कहीं पेड़..कई घरों में घुसा पानी

TOP स्टोरी गाज़ियाबाद ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Delhi NCR News: राजधानी दिल्ली-NCR समेत उत्तर प्रदेश में भी मानसून ने दस्तक दे दी है। दिल्ली-एनसीआर में हुई बारिश ने गर्मी से तो राहत दी लेकिन लोगों की परेशानी बढ़ा दी। आज इतना बारिश हुई कि इसने 88 सालों का रिकॉर्ड को ही तोड़ दिया। अब हाल ये हो गया है कि सड़कों पर पानी भरा है, लोग ट्रैफिक जाम में घंटो से फंसे हैं। मोहल्ले और बस्तियां सब डूबी डूबी नजर आ रही हैं। हर जगह बारिश का पानी दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें: ग़ाज़ियाबाद की इस सोसायटी में लिफ्ट हादसा..6 रेजिडेंट्स घायल

पहली ही बारिश ने खोली पोल

तस्वीरें नोएडा के सेक्टर 27, सेक्टर 22 और आसपास के इलाकों की है जहां बारिश से जगह जगह जलजमाव हो गया। हालात इस कदर बदतर हो गए कि लोगों की घरों में भी पानी घुस गया। यही नहीं नोएडा के सेक्टर 18 में आंधी और बारिश की वजह से बड़ा सा होर्डिंग सड़क पर आ गिरा। वो तो गनीमत रही कि किसी इंसान पर ये होर्डिंग नहीं गिरा..नहीं तो अंजाम कुछ भी हो सकता था।

ये भी पढ़ें: दिल्ली एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा..मौत बनकर आई बारिश! देखिए वीडियो

समाजसेवी के अरुणाचलम ने कहा कि कहा कि ये तो मानसून की पहली बारिश है अभी आगे देखिए क्या हाल होता है। अरुणाचलम ने नोएडा के सीईओ से अपील की है कि अभी भी कुछ नहीं बिगड़ा है..अगर शहर की नालियां साफ करवा दी जाए और जगह जगह मरम्मत का काम करवा दिया जाए तो ऐसी नौबत से बचा जा सकता है।

नोएडा में मॉनसून से बचाव और सड़कों पर जलभराव ना हो इसके लिए नोएडा प्राधिकरण हर साल करोड़ों रुपये खर्च करता है। लेकिन पहली ही बारिश ने सारी तैयारियां की पोल खोल दी। नोएडा में आज, हुई बारिश के बाद जगह-जगह सड़कों पर जलभराव है। नोएडा सेक्टर 37 यूटर्न के पास पानी भरा है। साथ ही नोएडा महामाया के नीचे भी जलभराव है। जलभराव की वजह से सड़कों पर जाम की स्तिथि बनी हुई है। सबसे ज्यादा जाम कालिंदी कुंज बॉर्डर पर लगा। दिल्ली जाने वाला पूरा रास्ता पूरी तरह ब्लॉक है। लेकिन ट्रैफिक पुलिस जाम खुलवाने में जुटी हुई है।

pic-social media

दिल्ली मेट्रो भी प्रभावित

बारिश का असर दिल्ली मेट्रो पर भी दिखाई दिया। तेज बारिश के कारण यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25 मेट्रो स्टेशन पर प्रवेश और निकास द्वार को बंद कर दिया गया है। दिल्ली एयरोसिटी मेट्रो स्टेशन से टर्मिनल 1-आईजीआई हवाई अड्डे तक शटल सेवा निलंबित कर दी गई है। दिल्ली मेट्रो रेल  कॉर्पोरेशन ने इसको लेकर कहा कि अन्य सभी लाइनों पर सामान्य रूप से सेवाओं का संचालन किया जा रहा है। साकेत मेट्रो स्टेशन के बाहर भी लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि यहां पर भी भारी जलजमाव हो गया है। लोग घुटनों तक पानी में डूबकर चल रहे हैं। दिल्ली के सरिता विहार इलाके में सड़क पर भारी जाम देखा गया है। जहां पर वाहनों की लंबी कतार देखी गई है।

मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए अगले 24 घंटे में लगातार तीन दिनों तक यानी 1 जुलाई तक नॉनस्टॉप मूसलाधार बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा भी चलेगी। कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है। ऐसे में मौसम विभाग ने खराब मौसम के दौरान लोगों को सुरक्षित स्थान पर रहने की अपील की है। तापमान में 4 से 5 डिग्री की गिरावट दर्ज हुई है। यूपी के अधिकांश जिलों में तापमान 33 से 39 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया।

आपको बता दें कि यूपी में भी मानसून मेहरबान हो गया है। भीषण गर्मी से लोगों को हल्की राहत मिली है। पूर्वी यूपी के जिलों में आसमान में बादलों ने डेरा जमाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या समेत 23 जिलों में लगातार 3 दिन भारी बारिश की संभावन बताया है। अगले 24 घंटे में इन जिलों में तेज बारिश हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। परिस्थितियों पूरी तरह से अनुकूल हैं। अगले 24 घंटे में मानसून की बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

अगले 24 घंटे में इन जिलों में होगी बारिश

प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, शाहजहांपुर, बरेली, अमेठी, रामपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, सीतापुर, ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, पीलीभीत, जौनपुर, अंबेडकर नगर, अयोध्या, सुल्तानपुर, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, गोरखपुर, देवरिया, बलिया, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, प्रतापगढ़, फतेहपुर में 24 घंटों में तेज बारिश हो सकती है।