Noida एयरपोर्ट की जमीन कब्जा करने वालों को अब होगी परेशानी…पढ़िए पूरी खबर
Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida) में बन रहे इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि एयरपोर्ट के लिए आवंटित की गई जमीन पर ग्रामीणों ने घर बना लिया है। बताया जा रहा है कि दूसरे चरण में नंगला हुकम सिंह गांव की जमीन का अधिग्रहण होना है, वहां के लोगों ने ज्यादा मुआवजा प्राप्त करने के लिए अपने खेतों पर घर बनाना शुरू कर दिया है। यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) अवैध निर्माण करने वाले 2 हजार से ज्यादा लोगों को अब तक नोटिस भेज चुका है।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ACE City में अलग ही खेल चल रहा है…
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
सीएम योगी तक पहुंची शिकायत
एक व्यक्ति ने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को भेजी शिकायत में बताया है कि उसके गांव के चार लोगों ने जमीन अधिग्रहण का ज्यादा लाभ लेने के लिए गांव के पास के एक पटवारी से मिलीभगत कर उनके खेत में अवैध निर्माण कर 2 मंजिला मकान तैयार कर लिया है। आरोप है कि इनके खिलाफ 20 दिसंबर 2023 को रबूपुरा थाने में केस भी दर्ज कराया गया था। आरोपी अधिसूचित जमीन पर मकान बनाकर ज्यादा मुआवजा लेना चाहते हैं, जिससे सरकार को भारी संपत्ति का नुकसान होगा।
ये भी पढ़ेंः Supertech के 1000 परिवारों के लिए अच्छी और राहत भरी खबर
अभी तक नहीं लिया गया कोई एक्शन
आरोप है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया गया है। वहीं, यीडा के सीईओ का कहना है कि इस मामले की जांच कराई जाएगी। इस विषय में जिला प्रशासन को भी पत्र लिखा गया है कि अधिसूचित क्षेत्र की जमीन पर अवैध निर्माण न होने दिया जाए।