Nodia News: नोएडा की आम्रपाली सोसाइटी में कार में आग लगने से हुई मौत मामले में बड़ी जानकारी सामने आई है। बता दें कि आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी (Amrapali Platinum Society) के सामने बीते दिनों कार में आग लगने से सॉफ्टवेयर इंजीनियर (Software Engineer) और उसके कारोबारी साथी की मौत हो गई थी, मृतक के परिजनों ने सोमवार को हादसे के संबंध में नोएडा जोन के डीसीपी हरीश चंदर से मुलाकात की, परिजनों ने अधिकारियों से घटना के बारे में जानकारी ली। इसके बाद परिजन घटनास्थल पर भी गए।
ये भी पढ़ेंः RRTS कॉरिडोर को लेकर अच्छी ख़बर..पढ़िए पूरी डिटेल
ये भी पढ़ेंः नोएडा से दिल्ली फर्राटा भरेगी आपकी गाड़ी..नहीं मिलेगा जाम!
शुरुआती जांच में पता चला है कि जिस कार में आग लगी थी, उसमें एक पीपे में कई लीटर पेट्रोल रखा था। किसी ज्वलनशील पदार्थ से पेट्रोल का संपर्क होने पर कार में ब्लास्ट हुआ और चंद सेकेंड में ही पूरी कार आग की चपेट में आ गई। तेजी से आग फैलने के कारण युवक को कार से बाहर निकलने का मौका नहीं मिला।
आग कार के पिछले हिस्से में ही लगी थी
कार में आग कैसे लगी इसके साथ ही यह सवाल अभी हल नहीं हो पाया है। साथ ही यह भी एक बड़ा सवाल है कि कार में सवार क्या ये दोनों वही युवक थे, जो बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक कार में आम्रपाली प्लेटिनम सोसायटी निवासी विजय चौधरी व सेक्टर-53 निवासी अनस सवार थे। कार की नंबर प्लेट से परिवारीजन का पता लगा और फिर दोनों जल चुके शव निकाले गए।
पुलिस का कहना है कि टेक्नकिल और एफएसल जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद मामले से जुड़ी कई चीजों से पर्दा उठेगा। अब तक की जांच में यह सामने आया था कि दोनों दिल्ली में पार्टी करने के लिए शुक्रवार की रात को निकले थे, सोसायटी के बाहर युवक इतनी देर तक क्यों रुके यह भी अभी तक पहेली बना हुआ है। तमाम पहलुओं को ध्यान में रखते हुए, पुलिस मामले की गहनता से जांच करने में लगी हुई है।