gold theft in noida

Noida: पत्रकार के घर से लाखों का Gold ले उड़े चोर..वारदात CCTV में कैद

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

चोरी हुए Gold की कीमत लाखों में है

Gold theft: बड़ी ख़बर नोएडा के सेक्टर 25 स्थित जलवायु विहार से आ रही है। जहां मीडियाकर्मी मीडियाकर्मी ऋचा बाजपेयी के बंद फ्लैट में चोरों ने 16 मिनट में चोरी को अंजाम दिया। दो चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं। पड़ोसी ने चोरी की जानकारी पुलिस को दी। आरोपों के मुताबिक चोर बंद पड़े फ्लैट से तीन तोले वजन के सोने के गहने चोरी कर ले गए। पीड़िता ने कोतवाली में चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। मीडियाकर्मी ने अधूरी शिकायत दर्ज करने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें: इस बड़ी कंपनी का दूध, दही, पनीर, घी इस्तेमाल करने वाले सावधान!

ये भी पढ़ें: Noida की इस सोसायटी में गुंडई..युवक को कार से खींचकर पीटा

क्या है पूरा मामला ?

ऋचा बाजपेयी ने बताया कि जलवायु विहार के वाई-70 फ्लैट में किराये पर रहती हैं। पिछले दिनों किसी काम से कानपुर अपने घर गई हुई थीं। 18 जुलाई की सुबह पड़ोस में रहने वाली आंटी का फोन आया और उन्होंने फ्लैट का ताला टूटा होने व चोरी के बारे में बताया। शाम को नोएडा वापस आने पर पाया कि फ्लैट का ताला तोड़कर चोरी की गई है। फ्लैट में सारा सामान तो सुरक्षित था, लेकिन अलमारी खुली हुई थी। सोने की दो चैन, दो जोड़ी सोने के ईयरिंग व एक पेंडेंट था। तीनों का वजन करीब तीन तोले है।

ये भी पढ़ें: Greater Noida West के लोगों के लिए STP को लेकर बड़ी खुशख़बरी

फ्लैट में सामान की थी सटीक जानकारी

उधर सीसीटीवी फुटेज देखने पर सामने आया कि दो चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। वारदात से पहले दोनों चोर भवन की छत पर करीब 20 मिनट रुके रहे। सुबह पांच बजकर 45 मिनट पर फ्लैट में घुसे और छह बजकर एक मिनट पर वारदात कर भाग गए। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों को फ्लैट में सामान रखे होने की सटीक जानकारी थी।

अलग से मांगी चोरी के सामान की सूची

ऋचा ने बताया कि सेक्टर 25 चौकी पुलिस से शिकायत करने पर पुलिस का रवैया लापरवाही भरा रहा। सीसीटीवी फुटेज देने पर भी पुलिसकर्मियों ने लखनऊ से जांच होने की बात कहकर टरकाया। आखिर में शिकायत दर्ज तो की, लेकिन चोरी के सामान का विवरण ही नहीं दिया। कहने पर भी पुलिसकर्मियों ने अलग से चोरी के सामान की सूची देने को बोला और टरका दिया। डीसीपी नोएडा जोन रामबदन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज चोरों की तलाश में टीम को लगाया गया है।