Gaur City के रहने वाले आरोपियों-पीड़ित के बीच समझौता!
Noida viral video story: नोएडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पीड़ित और आरोपी दोनों ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसायटी गौर सिटी(Gaur City) के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वायरल वीडियो में एक लड़की सीधे यूपी पुलिस पर आरोप लगा रही थी..सीएम योगी आदित्यनाथ से इंसाफ मांग रही थी और ये रो-रोकर कह रही थी कि उसके साथ नोएडा के गार्डन गैलेरिया मॉल पहले उसके साथ बदतमीजी की गई. हालांकि पीड़ित लड़की ने बाद में मामला सुलझाने के लिए पुलिस की तारीफ भी की। घटना रविवार की है।
क्या है पूरा मामला ?
Noida के सेक्टर 38 में मौजूद गार्डन गैलेरिया मॉल के बाहर खड़ी एक युवती का रोत हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवती कुछ युवकों पर छेड़खानी का आरोप लगा रही है। रोते हुए युवती कहती है- ‘एक लड़के ने मेरा रेट पूछा। मैं यहां अपने हसबैंड और देवर के साथ खड़ी थी। पुलिस हमारी सुन नहीं रही है। लेकिन अब लड़की का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बता रही है कि कैसे दोनों के बीच समझौता हो गया।
लड़की ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ गार्डन गैलेरिया मॉल में घूमने आई थी और यहां एक शख्स ने उससे रेट पूछा। लड़की इससे आहत हो गई और बहस के बाद पुलिस से मदद मांगी। नोएडा पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को लेकर थाने गई। इसके बाद लड़की ने एक और वीडियो जारी किया, जिसमें उसने बताया कि उसने किसी के कहने पर यह वीडियो शेयर कर दिया था।
लड़की ने बदल लिया अपना बयान
हालांकि लड़की ने एक और वीडियो जारी कर बताया है कि दो ग्रुप के बीच कहासुनी हो गई थी। इसके बाद पुलिस हमें अपने साथ लेकर आ गई। दोनों के बीच में समझौता हो गया है। जो वीडियो मैंने पहले शेयर किया था, वो किसी के कहने पर और बढ़ा-चढ़ाकर डाल दी थी। अब हम पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट हैं।
समझौता हुआ
हालांकि पुलिस ने जब जीआईपी चौकी पर दोनों पक्षों को अपनी अपनी लिखित शिकायत देने को कहा तो दोनों पक्षों ने शिकायत देने से मना कर दिया और समझौता करने की बात की. फिर वहां से चले गए. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों के लोग गौर सिटी के रहने वाले हैं.