बड़ी ख़बर नोएडा सेक्टर-79 स्थित गौर स्पोर्ट्सवुड(Gaur Sportswood) सोसायटी से रही है, जहां एक घरेलू सहायक की मौत की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के मुताबिक युवक ने 24वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। जिसके बाद सोसाइटी में हड़कंप मच गया। मर्डर के पहलू से भी घटना की जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें: Noida:मॉल में लड़की से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी Gaur City के!
क्या है पूरा मामला?
मृतक की पहचान उड़ीसा निवासी अजय उर्फ भारत रत्न के रूप में हुई। मृतक और उसकी पत्नी फ्लैट में ही रहते थे और बतौर घरेलू सहायक और सहायिका अपनी सेवाएं दे रहे थे। जिस समय घटना हुई फ्लैट का मालिक बाहर था और फ्लैट पर उसकी पत्नी भी मौजूद थी।सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड के अनुसार अचानक से जमीन पर किसी के गिरने की आवाज आई। जब वह पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति जमीन पर खून से सना हुआ पड़ा है और उसकी मौत हो चुकी थी।
पुलिस को मिली अहम जानकारी
सेक्टर-113 थाने की पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि अजय और उसकी पत्नी की अक्सर लड़ाई होती थी। आशंका जताई जा रही है घरेलू कलह से चलते युवक ने ऊंचाई से कूदकर खुदकुशी कर ली। वहीं सोसाइटी के ही कुछ लोग हत्या की आशंका जता रहे है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। मौत के कारणों को जानने के लिए थाना 113 पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पुलिस मृतक की पत्नी से भी पूछताछ करने की बात कह रही है।