Diwali

Diwali के लिए नोएडा पुलिस ने जारी की ख़ास एडवाइजरी..ज़रूर पढ़ें

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Diwali को लेकर नोएडा पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, पढ़िए पूरी डिटेल

Noida News: नोएडा के लोगों के लिए बड़ी खबर है। आपको बता दें कि दिवाली (Diwali) के पर्व में कुछ ही दिन शेष हैं। दिवाली के दौरान किसी को कोई समस्या या परेशानी न हो इसके लिए पुलिस लगी हुई है। इसी क्रम में यूपी पुलिस की नोएडा पुलिस टीम ने दिवाली (Diwali) को लेकर एक एडवाइजरी जारी की है। नोएडा पुलिस की इस एडवाइजरी में बताया गया है कि लोग सुरक्षित ढंग से कैसे दिवाली (Diwali) मनाएं। इस एडवाइजरी (Advisory) में दिवाली पर क्या करें और क्या न करें इसके बारे में पुलिस ने विस्तार से बताया गया है। इसमें तेल और घी के दिए जलाने से लेकर पटाखे फोड़ने तक हर बात के सुझाव दिए गए हैं। आइए जानते हैं कि नोएडा पुलिस (Noida Police) की एडवाइजरी को…

ये भी पढ़ेंः सावधान Noida-ग्रेटर नोएडा..इन्हें गलती से भी कार की चाभी मत देना

Pic Social media

नोएडा पुलिस ने एडवाइडरी (Advisory) में कहा है कि दीपावली (Diwali) के पर्व को सुरक्षित और हानि रहित बनाने के लिए सुरक्षा के लिहाज से नीचे बताए गए सुझावों का पालन अवश्य करें।

दीपक में उतना ही घी / तेल डालें, जो आपके रहते हुए पूरी तरह से जल जाए।

त्यौहार के दौरान बच्चों को घर के बाहर या सुरक्षित स्थान पर अपने देखभाल में ही ग्रीन पटाखे सावधानीपूर्वक छुड़वाएं।

दुकान, ऑफिस या कारखानों को बंद करते समय बिजली के मेन स्विच को याद करके बंद कर दें।

रात में सोने से पहले गैस/पीएनजी का वाल्व जरूर बंद करें।

आग लगने की सूचना अपनी सोसायटी या कार्यालय के सुरक्षा कक्ष /गार्ड को भी दें।

सभी हाईराइज सोसायटी, ऑफिस, या कारखानों के संचालक अपने भवन में लगे फायर सिस्टम सदैव ऑटो मोड में रखें।

दीपक या मोमबत्ती को सुरक्षित स्थान पर ही जलाएं या लगाएं।

ये भी पढ़ेंः Noida-ग्रेटर नोएडा के पेरेंट्स के लिए अच्छी ख़बर

अब जानिए त्यौहार के दौरान क्या ना करें

अवैध आतिशबाजी की बिक्री बिलकुल भी न करें।

दीपावली के अवसर पर बालकनी में कपड़े जैसे ज्वलनशील पदार्थ न रखें।

बिजली की झालर आदि पर अत्यधिक भार न डालें।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

लक्ष्मी पूजन स्थल के निकट ज्वलनशील पदार्थ जैसे परदे, बिस्तर, कपड़े आदि न रखें।

दुकान में हैलोजन लाइट का प्रयोग न करें।

बच्चों को पटाखे इत्यादि अकेले न जलाने दें।

नकली या अवैध पटाखे न चलाएं, यह आपके लिए घातक हो सकता है।

दीया या मोमबत्ती को असुरक्षित स्थान पर न जलाएं या लगाएं।

नोटः-आग लगने की स्थिति में तुरंत फायर सर्विस की सहायता हेतु टेलीफोन नंबर-0120-2521111, 112 या मोबाइल नं0-8882746130 फायर स्टेशन, 7016489475- सीएफओ, 8423723485- एफएसओ फैज प्रथम पर सूचना दें।