योगी सरकार के राज में सैंकड़ों ऐसे माफिया हैं जिन्हें उनके अंजाम तक पहुंचाया जा चुका है। कुछ ने यूपी छोड़कर दूसरे राज्यों की शरण ले ली। और जो कुछ यहां बचे हैं उनमें से कईयों ने अपराध की दुनिया छोड़कर नौकरी शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: News Nation-Amity के पास मौत का स्पीड ब्रेकर!
ये खुलासा हुआ है यूपी पुलिस के एक खास अभियान के तहत। दरअसल उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम के लिए चलाए गए एक बड़े अभियान के तहत रातभर छापेमारी करके 135 हिस्ट्रीशीटर और असामाजिक तत्वों को पकड़ा। इस मौके पर पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों को उनके वर्तमान ठिकाने, वित्तीय स्रोतों और व्यवसायों के विस्तृत सत्यापन के बाद सुबह छोड़ दिया गया।
ये भी पढ़ें: ग्रेटर नोएडा-नोएडा वालों को जल्द मिलेगा आशियाना..पूरा होगा घर का सपना
पुलिस के मुताबिक नोएडा के नौ थाना क्षेत्रों में कुल 120 हिस्ट्रीशीटर सूचीबद्ध हैं. पुलिस ऑपरेशन के दौरान 135 हिस्ट्रीशीटर और असामाजिक तत्वों को सत्यापन के लिए राउंडअप किया गया था. इनमें से दो-तिहाई से अधिक लोग उसी पते पर पाए गए जो थाने में दिए गए हैं. वहीं कुछ लोग जेल में हैं और कुछ फरार हैं. पूछताछ के बाद पुलिस ने इन सभी लोगों को छोड़ दिया.
ऐसे में पुलिस ने एक राहत की बात भी बताई. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि सत्यापन की इस प्रक्रिया से यह पता चला कि कई हिस्ट्रीशीटरों ने अपराध की दुनिया छोड़ दी है और वह अब सामान्य नौकरी करने लगे हैं. इनमें से कुछ अब प्राइवेट कंपनियों में नौकरी कर रहे. वहीं कुछ ने अपनी दुकानें खोल ली हैं या कैब चला रहे हैं।
READ: CM Yogi adityanath-UP Police-khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News,