Noida News: अगर आप नोएडा में प्लॉट लेना चाह रहे हैं तो यह खास खबर आपके लिए है। आपको बता दें कि नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) की आवासीय प्लॉट स्कीम (Residential Plot Scheme) में लगभग 30 प्लॉट हैं। यह वह प्लॉट हैं, जिनके लिए कोई आवेदन नहीं आया, आया भी तो एक या दो आए। ऐसे में लोगों को इनको खरीदने के लिए लोगों को दोबारा मौका मिलेगा। इस योजना में आवेदन करने के लिए लोगों को एक सप्ताह का समय मिलेगा।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करने के लिए tau.id/2iy6f लिंक पर क्लिक करें
ये भी पढ़ेंः Noida से लेकर गाज़ियाबाद..कड़क नोटों का सौदागर कौन?
376 प्लॉटों की योजना लेकर आया था प्राधिकरण
प्राधिकरण अधिकारियों ने कहा कि 25 जनवरी 2024 को नोएडा प्राधिकरण 376 आवासीय प्लॉटों की योजना लेकर आया था, जिसमें आवेदन करने की लास्ट डेट 14 फरवरी थी। इसमें एसबीआइ बैंक के पोर्टल के माध्यम से आनलाइन आवेदन करना था। तय समय में इस योजना में लगभग 6400 लोगों ने आवेदन किया।
एक सप्ताह बढ़ाई गई आवेदन की समय सीमा
अब बैंक के माध्यम से प्राधिकरण को मिले डाटा में सामने आया है कि लगभग 14 प्लॉट ऐसे हैं, जिनके लिए किसी ने आवेदन नहीं किया और 16 ऐसे प्लॉट हैं, जिनके लिए एक-एक ही आवेदन लोगों ने किया है। नियमों के अनुसार एक प्लॉट के लिए कम से कम दो आवेदन आने जरूरी हैं। ऐसे में इन सभी प्लॉट के लिए आवेदन की समय सीमा को एक सप्ताह के लिए और आगे बढ़ा दिया है।
अगर तय समय में आवेदन नहीं आते हैं तो फिर से एक सप्ताह के लिए बढ़ाया जाएगा। प्लॉटों के नंबर समेत सूची जल्द ही प्राधिकरण की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी। लोगों को आवेदन करने के लिए एक सप्ताह का समय मिलेगा। जिन प्लॉट के लिए पर्याप्त आवेदन आए हैं, उनके लिए ई-बोली की प्रक्रिया 11 से 15 मार्च के बीच होगी।