Noida News: बकाया ना चुकाने पर इस बिल्डर का दफ्तर सील..2 को नोटिस

दिल्ली NCR बिजनेस
Spread the love

कुमार विकास, ख़बरीमीडिया

बड़ी ख़बर गौतमबुद्ध नगर(नौएडा) से। जहां जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बकाये का भुगतान न करने पर नोएडा सेक्टर 128 में जेपी एसोसिएटस के दफ्तर को सील कर दिया। जेपी पर रेरा का 33 करोड़ से अधिक का बकाया था। तहसील प्रशासन की टीम उनके कार्यालय पर पहुंची और कार्यालय से सभी लोगों को बाहर निकालकर उस पर ताला लगाते हुए सील लगा दी गई है।

pic-social media

एसडीएम दादरी आलोक गुप्ता के मुताबिक जेपी पर रेरा का बकाया वसूली के लिए कई बार नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई थी, लेकिन फिर भी बकाये का भुगतान न होने पर सोमवार को कार्रवाई की गई। बकाये की वसूली के लिए अब उनकी संपत्ति को भी जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

महागुन के मालिकों के वारंट जारी

महागुन पर भी रेरा का सात करोड़ से अधिक का बकाया है। नोटिस जारी होने के बाद भी भुगतान न होने पर कंपनी के मालिक धीरज जैन और अमित जैन के खिलाफ वारंट जारी किए गए हैं।

ला रेजेडेंशिया बिल्डर पर भी सख्ती

इसके अलावा दो करोड़ से अधिक के बकाये का भुगतान न करने पर ला रेजेडेंशिया बिल्डर ग्रुप के तीनों डायरेक्टर पंकज जैन, कुलभूषण राय बजाज और मुकेश कुमार राय के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं। इनके कार्यालय को भी सील किया जा चुका है।

READ: khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi