Noida News: नोएडा में जापान जैसा मजा, NAP TAP GO लोगों को खूब आ रहा है पसंद
Noida News: अगर आप नोएडा में रहकर जापान जैसी फीलिंग लेना चाहते हैं तो यह खबर खास आपके ही लिए है। हम आपसे अगर यह कहें कि अब आपको जापान (Japan) जैसी सुविधा नोएडा में ही मिलेगी तो शायद आप यकीन न कर पाएं। लेकिन यह बुलकुल सच है। तमाम सुविधाओं से लैस जापानी शैली (Japanese Style) का पॉड होटल (Pod Hotel) नोएडा में ही मौजूद है। आपने जापान के पॉड होटल (Pod Hotel) के बारे में तो सुना ही होगा। इन्हें कैप्सूल रूम (Capsule Room) भी कहते हैं। ये कांसेप्ट दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। वहीं अब आप नोएडा में रहकर ही इन बेहद खास होटल का अनुभव कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Supertech: SC ने सुपरटेक के फ्लैट खरीदारों को दिया झटका..अब आख़िरी विकल्प क्या है?

नोएडा में उठाओ जापान का मजा
टेक्नोलॉजी के मामले में जापान (Japan) को टक्कर देने के लिए नोएडा ने पूरी तरह से कमर कस ली है। बेहद ही कम कीमत में अब आप जापानी शैली के पॉड में नोएडा में रहकर ही जापान का मजा उठा सकते है।
नैप टेप गो (Nap Tape Go) में आपको एक छोटा कैप्सूल रूम स्टे के लिए मिलेगा, जिसमें आपको एक सिंगल बेड, एक मिरर और स्मार्ट टीवी मिल जाएगा। इसके साथ ही कैप्लूल के अंदर खूबसूरत लाइटिंग और एक पैनल भी मिलेगा, जिसकी सहायता से आप लाइटिंग को कंट्रोल कर सकते हैं, साथ ही अपना फोन या लैपटॉप चार्ज कर सकते हैं। वहीं, वॉशरूम के लिए अलग से जगह बनाई गई है।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

जानिए क्या है नैप टेप गो
आपको बता दें कि नैप टेप गो (NAPTAPGO) नाम से नोएडा में इसकी शुरुआत हुई है। ये जापानी स्टाइल के पॉड होटल के महंगे खर्चों से छुटकारा दिलाने के साथ ही कम कीमत में आपको लग्जरी लाइफस्टाइल का अनुभव प्रदान कर रहे हैं। नैप टेप गो की सबसे अच्छी बात यह है कि होटल में आपको पूरे दिन के लिए बुकिंग करनी पड़ती है। लेकिन, नैप टेप गो आपको आपकी मर्जी के हिसाब से घंटों में रुकने की सुविधा प्रदान करता है। सिर्फ 1 हजार के खर्चे में यहां आप 12 घंटें आराम कर सकते हैं।
ये भी पढ़ेंः Metro: नोएडा से गाजियाबाद.. 2.5 लाख लोगों को मेट्रो देगी बड़ी खुशखबरी

सोलो ट्रैवलर्स के लिए जन्नत
सोलो ट्रैवलर्स के लिए ये पॉड जन्नत से कम नहीं है। प्राइवेट सूट की भी बुकिंग यहां पर आप कर सकते हैं जहां शांति से 2 पल आप आराम कर सकते हैं। यहां की वाइब आपका मन मोह लेगी वहीं वीकडेज पर यहां की कीमत और भी कम हो सकती है।
प्राइवेसी और सुरक्षा का पूरा ध्यान
प्राइवेसी को लेकर आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। यहां पर प्राइवेसी और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। महिलाओं के लिए यहां पर पर्सनल वॉशरूम भी बनाए गए हैं। इसके साथ ही आप निजी पॉड की बुकिंग भी कर सकते हैं।
पास का मेट्रो स्टेशन
अगर आप मेट्रो से जा रहे हैं तो फिर नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी इसका सबसे पास का स्टेशन है। गेट नंबर 2 से एक्जिट लेने के बाद आपको सामने ही नैप टेप गो दिख जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर भी आप जा सकते हैं।


