कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
नोएडा प्राधिकरण में पिछले 4 साल से बतौर CEO तैनात रहीं ऋतु माहेश्वरी की छुट्टी कर दी गई है। उनकी जगह अब कानपुर कमिश्नर लोकेश एम को ये नई जिम्मेदारी दी गई। लोकेश एम 2 महीने पहले ही कानपुर के कमिश्नर बने थे।
इन सबके बीच जो सूत्रों से जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक ग्रेटर नोएडा में पिछले दो महीने से किसान अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। आरोप है कि ऋतु माहेश्वरी ने किसानों की मांगों को ठीक तरीके से ध्यान नहीं दिया जिससे किसान भड़क गए। किसानों के आंदोलन की बात ऊपर तक पहुंच गई। जिसके बाद दबाव की वजह से ऋतु माहेश्वरी का ट्रांसफर कर दिया गया।
आपको बता दें ऋतु महेश्वरी को नोएडा से हटाकर आगरा का मंडलायुक्त बनाया गया है । पिछले 4 साल में ऋतु महेश्वरि ने नोएडा के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाई थी। इससे पहले पिछले हफ्ते रितु माहेश्वरी से ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी का प्रभार भी वापस ले लिया गया था.
माहेश्वरी को 12 जुलाई 2019 को नोएडा का सीईओ बनाया गया था और 4 साल के करीब वो इस पद पर रहीं. बीच मे कुछ समय के लिए वो गौतमबुद्ध नगर जिले की जिलाधिकारी भी रही थी । ऋतु माहेश्वरी 2003 में IAS बनी थीं. उन्होंने अमरोहा, गाजीपुर, शाहजहांपुर, गाजियाबाद जैसे जिलों में प्रशासकीय कामकाज संभाला है. वो गाजियाबाद की भी डीएम रही हैं.