उत्तर प्रदेश की सबसे हॉट सीट गौतमबुद्ध नगर से सांसद और बीजेपी के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
नामांकन से पहले डॉ. शर्मा सेक्टर-19 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस दौरान उनकी धर्मपत्नी डॉ. उमा शर्मा, बीजेपी के नोएडा महनगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मनीश शर्मा, बिमला बाथम भी उनके साथ मौजूद रही। पूजा अर्चना के बाद भगवान से आशीर्वाद लेकर डॉक्टर महेश शर्मा नामांकन भरने के लिए सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट के लिए रवाना हो गए। इस दौरान उनके साथ नोएडा के विधायक पंकज सिंह तथा सांसद प्रतिनिधि संजय बाली मौजूद थे।
दोपहर 12:00 बजे डॉ. महेश शर्मा, सूरजपुर स्थित कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के बाद डॉ महेश शर्मा ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा विश्वविद्यालय पहुंचे। जहां पर ऑडिटोरियम में सैकड़ो कार्यकर्ताओं व समर्थकों को उन्होंने संबोधित किया।
पीएम मोदी समेत पार्टी के शीर्ष नेताओं का किया धन्यवाद
नामांकन से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि वह पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देना चाहते हैं कि उन्होंने उन्होंने एक बार फिर से मुझ पर भरोसा जताया है।
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश भर में और उत्तर प्रदेश में जो कुछ काम किए गए हैं। वह अभूतपूर्व हैं मुझे विश्वास है कि हम पिछली बार की जीत से भी बेहतर परिणाम इस बार लेकर आएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा ने पिछली बार लोकसभा चुनाव में 372 सीट जीती थी। पिछले 5 साल की रिकॉर्ड के आधार पर ऐसा लगता है कि इस बार भारतीय जनता पार्टी सिर्फ 400 नहीं बल्कि उससे भी अधिक सीट जीतकर देश में एक पूर्ण बहुमत और मजबूत सरकार बनाकर इस देश को दुनिया की बड़ी विश्व शक्ति बनाएगी।