नोएडा में गार्ड के साथ लड़की की बदसलूकी, कॉलर पकड़ा, गालियां भी दी

दिल्ली NCR
Spread the love

नोएडा-ग्रेटर नोएडा में गार्ड के साथ बदसलूकी का मामला थमता नजर नहीं आ रहा है। ताजा मामला नोएडा के सेक्टर 121 स्थित अजनारा होम्स सोसायटी का है जहां एक लड़की ने नशे की हालत में गार्ड के साथ बदसलूकी की, उसकी टोपी फेंक दी । हालांकि गार्ड ने कोई रिएक्शन नहीं दिया और हाथ पीछे करके खड़ा रहा।

हैरानी की बात ये उस समय वहां पुलिस भी मौजूद थी। लेकिन, गार्ड को बचाने की जगह तमाशा देखती रही।

बाद में पुलिस ने शांति भंग की धारा में फेस-3 थाना क्षेत्र में 2 लड़कियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि लड़कियां कार से सोसाइटी पहुंचीं। कार पर स्टीकर नहीं लगा था, इसलिए गार्ड ने गेट नहीं खोला। इस बात पर वे भड़क गईं और जमकर ड्रामा किया।

कॉलर पकड़ने वाली लड़की नैनीताल की रहने वाली है। जो जिम में फूड सप्लीमेंट सप्लाई करती है।