Noida: मंत्रालय के अधिकारी से 23 लाख की ठगी..इस तरह उड़े पैसे?

दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया

Noida News: नोएडा में हर दूसरे दिन ब्लैकमेल कर ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इस बार साइबर जालसाजों (Cyber Fraudsters) ने एक रिटायर्ड अफसर को निशाने पर लिया है और उनसे अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का डर दिखा कर 22 लाख 79 हजार रुपये की ठगी कर ली। नोएडा पुलिस (Noida Police) के मुताबिक ठगों ने पीड़ित से छह खाते में कई बार में पैसे ट्रांसफर करवाए। इतने के बावजूद पीड़ित पर जब और पैसा भेजने का दबाव बनाया तो उन्हें ठगी की आशंका हुई और उन्होंने मामले की शिकायत साइबर अपराध थाने में कराई।
ये भी पढ़ेंः Noida: कुत्ते को लेकर बहस..क्रिकेट बैट से किया हमला

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Noida: साइबर क्राइम: मोबाइल हैक कर खाते से निकाले 9 लाख

नोएडा के सेक्टर 36 स्थित साइबर अपराध थाने में थाना प्रभारी निरीक्षक रीता यादव ने बताया कि पीड़ित एक रिटायर्ड अफसर हैं और वर्तमान में वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत हैं। कुछ समय पहले शिकायतकर्ता के फेसबुक मैसेंजर पर एक युवती ने अश्लील फोन किया था। कुछ समय बाद एक मोबाइल नंबर से पीड़ित के पास फोन आया और फोन करने वाला उसकी और युवती की फोटो से छेड़छाड़ कर बनाई गई तस्वीरें और वीडियो दिखाकर उन्हें ब्लैकमेल करने लगा और धमकी दी कि अगर उन्होंने पैसा नहीं दिया तो उनका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर दिया जाएगा।

इसके बाद खुद को उपनिरीक्षक (एसआई) बताते हुए विक्रम राठौर नामक व्यक्ति ने पीड़ित को फोन किया और वीडियो डिलीट करने के एवज में पैसे मांगे और कहा कि अगर उसे पैसे नहीं मिले तो उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जाएगा। घटना के कुछ दिन बाद पीड़ित के पास फिर से किसी का फोन आया और फोन करने वाले ने बताया कि पुलिस वीडियो में दिख रही युवती को गिरफ्तार करने गई थी, लेकिन युवती ने तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। अगर युवती के परिवार वालों ने मीडिया में पीड़ित के बारे में कोई बयान दे दिया तो वह फंस जाएगा और उसे जेल जाने से कोई नहीं रोक पाएगा। इसके बाद पीड़ित से जालसाजों ने और पैसे ठग लिए। कई बार डरा धमकाकर जालसाजों ने लगभग 23 लाख रुपये की ठगी की। थाना प्रभारी ने बताया कि अज्ञात जालसाज के खिलाफ मामला दर्ज कर इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है और पूरे मामले में मेवात गिरोह द्वारा ठगी की आशंका जताई जा रही है।

Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi