Noida Metro

Noida Metro: कार्ड रिचार्ज नहीं होने पर मुश्किल में फंसेंगे

ग्रेटर नोएडा- वेस्ट दिल्ली NCR नोएडा
Spread the love

Noida Metro में सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी ख़बर

Noida Metro: अगर आप भी मेट्रो से सफर करते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लीजिए नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच चलने वाली एक्वा मेट्रो ट्रेन (Aqua Metro Train) के स्मार्ट कार्ड (Smart Card) तकनीकी समस्या की वजह से रीचार्ज (Recharge) नहीं हो पा रहे हैं। रिचार्ज न होने के कारण हजारों यात्रियों को लम्बी लाइन में लगकर टिकट खरीदना पड़ रहा है। स्मार्ट कार्ड (Smart Card) रिचार्ज नहीं होने से यात्री एक्वा मेट्रो प्रबंधन पर सवाल खड़े कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट वाले अब जाम को कहेंगे गुड बाय

Pic Social Media

नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच सफर को बेहतर और आसान बनाने के लिए ही नोएडा-ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा मेट्रो ट्रेन चलाई गई है। एक्वा मेट्रो का संचालन नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के द्वारा किया जाता है। एक्वा मेट्रो का संचालन शुरू होने के बाद से ही घाटे का सौदा साबित हो रही है। एक्वा मेट्रो लाइन के पहले स्टेशन सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर इसका असर दिखाई देने लगा है। सबसे पहले मेट्रो की ब्लू लाइन (DMRC) के सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन को नोएडा मेट्रो के सेक्टर-51 एक्वा मेट्रो स्टेशन से इंटरलिंक नहीं किया गया है। इसके लिए बाकायदा नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) द्वारा काफी समय बाद करोड़ों रूपये खर्च करके एयरकंडीशनर स्काईवॉक (Skywalk) तैयार किया जा रहा है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

एयरकंडीशनर स्काईवॉक का 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। स्काईवॉक में 6 लगह ट्रैवलेटर लगाए जाएंगे। स्काईवॉक बनाने में 25 करोड़ खर्च किए जा रहे हैं। इसमें सिविल काम में लगभग 11 करोड़ और विद्युत यांत्रिक के काम में 14 करोड़ रूपये की लागत अनुमानित है। करोड़ों खर्च करने के बाद भी एक्वा मेट्रो स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्री नोएडा मेट्रो स्टेशन में फैली अव्यवस्थाओं से परेशान और काफी नाराज हैं। एक्वा मेट्रो लाइन के सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन पर तकनीकी समस्या के कारण स्मार्ट कार्ड रिचार्ज नहीं हो पा रहे हैं। एक्वा मेट्रो स्टेशन पर आने वाले सभी यात्रियों से टिकट लेकर यात्रा करने के लिए कहा जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Greater Noida West: हवेलिया वैलेंसिया में दस साल की बच्ची को आवारा कुत्ते ने काटा

नोएडा के सेक्टर-51 में एक्वा मेट्रो का मेन स्टेशन है और यहां टिकट के लिए 6 काउंटर बनाए गए हैं। इनमें से 2 कांउटरों पर ऑन लाइन ट्रांजेक्शन की व्यवस्था उपलब्ध है। स्मार्ट कार्डधारकों के साथ ही ग्रेटर नोएडा शहर और ग्रेटर नोएडा एक्सपो सेंटर में लगने वाली प्रदर्शनियों में जाने वाले यात्रियों की भीड़ की वजह से इन सभी कांउटरों पर लम्बी लाइनें देखने को मिल रही हैं। सुबह के समय पीक ऑवर में यहां भारी भीड़ होती है और टिकट खरीदने में 15-20 मिनट का समय लग जाता है। हालांकि ऑन लाइन टिकट के लिए भी स्टेशन पर अलग से 3 इलेक्ट्रोनिक मशीनें लगी हैं। इन पर भी यात्रियों की भीड़ होती है। एक्वा मेट्रो के अन्य स्टेशनों पर भी स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने में यात्रियों को दिक्कतें आ रही हैं। यात्रियों की इस परेशानी का हल एक्वा मेट्रो प्रबंधन इतने दिनों बाद भी निकाल नहीं पाया है।