नीलम सिंह चौहान, खबरीमीडिया
Noida News: Noida के 52 मेट्रो स्टेशन(Noida 52 Metro Station) पर एक हैरान करने वाला वाकया सामने आया है। जहां एक युवक पिस्टल लेकर एंट्री प्वाइंट घुसने की तैयारी में था तभी मेट्रो में तैनात CISF ने चेकिंग के दौरान उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद थोड़ी देर के लिए स्टेशन पर हड़कंप मच गया।
CISF ने फौरन इसकी जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची थाना सेक्टर 24 की पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ के बाद पुलिस ने पकड़े गए आरोपी को संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया है।
यह भी पढ़ें: Greater Noida West: आम्रपाली के फ्लैट खरीदारों का हल्लाबोल
मेट्रो स्टेशन में लेकर जा रहा था तमंचा
आरोपी की पहचान मेरठ के जाकिर कॉलोनी निवासी मुनव्वर के रूप में हुई है। आरोपी मुनव्वर के खिलाफ अवैध हथियार रखने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा लिया गया है। सीआईएसएफ के सब इंस्पेक्टर नीरज कुशवाह का कहना है कि वे सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन पर ड्यूटी कर रहे थे। इस दौरान एक यात्री पहुंचा जिसको चेक किया गया तो उसके पास 315 बोर का तमंचा था। सुरक्षाकर्मियों ने जब आरोपी को तमंचे संग पकड़ा तो युवक का कहना था कि ये गलती से उसके पास आ गई है।
पुलिस का क्या बयान है पूरे मामले में
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी अमित तोमर का कहना है कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस इस बात के सबूत जुटाने में लगी है कि लड़के के पास तमंचा कैसे पहुंचा। वे किस मकसद से इसे लेकर मेट्रो स्टेशन पहुंचा था। मेरठ पुलिस से भी नोएडा पुलिस आरोपी का आपराधिक इतिहास पता कर रही है। वहीं, बीते साल भी एक युवक शराब के नशे में तमंचा लेकर मेट्रो स्टेशन पहुंच गया था।