उद्भव त्रिपाठी, ख़बरीमीडिया
Noida News: नोएडा-ग्रेटर नोए़डा में कार बाइक चोरी का मामला हर रोज बढ़ता ही जा रहा है। हर रोज कहीं न कहीं चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। वाहन चोरों ने गौतमबुद्व नगर (Gautam Buddha Nagar) के विभिन्न थाना क्षेत्रों से दो कार, दो मोटरसाइकिल तथा एक स्कूटी के अलावा एक कार से बैग चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस (Police) वाहन चोरों की तलाश कर रही है।
ये भी पढे़ंः Noida: सिक्योरिटी के बाद भी सोसायटी के फ्लैट पर हाथ साफ
ये भी पढ़ेंः सावधान! पतंजलि योग ग्राम के नाम पर भी ठगी!
पहली घटना
थाना फेस-तीन क्षेत्र के सेक्टर-70 में रहने वाले एक व्यक्ति की टाटा हैरियर (Tata Harrier) कार घर के बाहर से चोरों ने चोरी कर ली। थाना प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि सरोज शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उसकी टाटा हैरियर कार घर के बाहर से चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार कार चोरी करके जाते हुए चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर घटना की जांच कर रही है।
दूसरी घटना
चोरी की दूसरी घटना को लेकर थाना फेस-2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि इकराम अहमद पुत्र बाबू निवासी औरंगाबाद जनपद बुलंदशहर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि फेस-2 क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री के बाहर उसने अपनी बाइक खड़ी की थी। जिसे चोरों ने गायब कर दिया।
तीसरी घटना
थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के चोटपुर कॉलोनी (Chotpur Colony) से चोरी की तीसरी घटना सामने आई है जहां अज्ञात चोरों ने कपिल सिंह पुत्र तकदीर सिंह की मोटरसाइकिल चोरी कर ली। थाना प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
चौथी घटना
चोरी की चौथी घटना थाना सूरजपुर (Surajpur) क्षेत्र के कस्बा सूरजपुर में हुई जहां चोरों ने एक व्यक्ति की क्रेटा कार एक ओयो होटल के बाहर से चोरी कर ली। थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि दिल्ली के इस्ट आजाद नगर के रहने वाले विकास पुत्र गजराज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 10 अक्टूबर को कस्बा सूरजपुर में स्थित एक ओयो होटल में आकर रुका था। पीड़ित के अनुसार वह अपनी क्रेटा कार खड़ी करके होटल में सोने चला गया। इसी बीच अज्ञात चोरों ने उसकी क्रेटा कार चोरी कर ली। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनकी कार में उनका ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम आदि भी रखा हुआ था। पुलिस चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है।
पांचवी घटना
थाना सेक्टर-63 क्षेत्र के सेक्टर-63 से अज्ञात बदमाशों ने एक युवती की स्कूटी चोरी कर ली। थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि प्रीति नामक युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने सेक्टर-63 से उनकी स्कूटी चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
छठवीं घटना
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नईम अख्तर सिद्दीकी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह गौर सिटी मॉल के पास अपनी कार का टायर बदलने लगा। उसी वक्त एक व्यक्ति ने कार में रखा बैग चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार उनके बैग में आधार कार्ड, वोटर कार्ड, डॉक्टर की पर्ची, डेबिट व क्रेडिट कार्ड ,चेक बुक तथा रुपए आदि रखे हुए थे। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Read khabrimedia, Latest Greater Noida News,Greater noida news, Noida Extension news, greater noida Society News khabrimedia- Top news-Latest Noida news-latest greater Noida news-latest greater Noida news-latest Noida extension news-latest Delhi Ncr news- Big news of today-Daily News-Greater Noida Society news-Greater Noida News in Hindi