कुमार विकास, ख़बरीमीडिया
ये ख़बर उन लोगों के लिए है जो ग्रेटर नोएडा से नोएडा होते हुए दिल्ली या फिर कहीं और सफर तय करते हैं। क्योंकि नोएडा सेक्टर 52 मेट्रो स्टेशन(Noida Sector 52 Metro Station) पर मौजूद जिद्दी खंभे को हटा लिया गया है। जिससे लोगों को यहां लगने वाले जाम से राहत मिल गई है। हालांकि खंभा हटाने के दौरान नोएडा 71 से सेक्टर 52 का रूट पूरी तरह से बंद कर दिया गया था।

आपको बता दें ये पिलर अंडरपास के बिल्कुल बीच में था जिसकी वजह से 52 से सेक्टर 71 नोएडा के बीच जाम की स्थिति बनी रहती थी।

खंभे को हटाने के लिए DMRC(दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) ने सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से होशियारपुर की तरफ आने वाली सड़क को पहले बंद किया उसके बाद रोड पर मौजूद पिलर को हटाने का काम किया। हालांकि इस रूट पर थोड़ा सा काम अभी और बाकी है।

